Weather Fprecast Today, 01 Feb: पंजाब, हरियाणा, उत्तर और पश्चिम राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाके सर्दियों के मौसम में असामान्य रूप से शुष्क रहे हैं. हालांकि, अब मौसम ने करवट ली है. बीते दिन यानी 31 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 01 फरवरी को भी उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के नरेला, अलीपुर, विवेक विहार, जाफकपुर, नजफगढ़, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, महरौली और एनसीआर के बदादुरगढ़, इंद्रापुरम और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटे बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, हापुड़, संभल, बरेली, चंदौसी और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज यानी 01 फरवरी को न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 02 फरवरी की बात करें तो नई दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. '
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां भी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
अगले पांच दिनों तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में दो पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके असर से, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आज यानी गुरुवार को कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.