scorecardresearch
 

अखिलेश ने जन्मदिन पर दी बधाई तो राहुल गांधी बोले- यूपी के दो लड़के राजनीति में...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 54वें जन्मदिन पर आज उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की. इसके साथ ही इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने भी राहुल गांधी को बर्थडे पर बधाई दी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को बर्थडे पर शुभकामनाएं दीं (फाइल फोटो-ANI)
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को बर्थडे पर शुभकामनाएं दीं (फाइल फोटो-ANI)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 54वें जन्मदिन पर आज उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस दौरान INDIA ब्लॉक के नेताओं की पॉलिटिकल केमिस्ट्री भी दिखाई दी. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. इस पर राहुल गांधी ने उन्हें प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद अखिलेशजी. यूपी के दो लड़के हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे. 

वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से कहा गया है कि साल के इस खास दिन पर मैं राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं, एक प्रगतिशील नेतृत्वकर्ता के रूप में वे हमेशा एकता, सहिष्णुता और विविधता में एकजुटता को बढ़ावा देने की राह पर चले हैं. उनकी सेवा भावना और जनता के प्रति समर्पण सराहनीय है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे देश और समाज की प्रगति के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देते रहेंगे.

तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि आपने उल्लेखनीय दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिचय दिया है. आपको आगे एक लंबी, खुशहाल, स्वस्थ और सफल जिंदगी की शुभकामनाएं. इस पर राहुल ने रीपोस्ट करते हुए लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भाई. अगला लंच - कतला या रोहू.

Advertisement

वहीं, तमिलनाडु के सीएम और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए लिखा कि हमारे देश के लोगों के प्रति आपका समर्पण आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. आपको निरंतर प्रगति और सफलता का एक साल मिले, इसकी कामना करता हूं. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे प्यारे भाई थिरु एमके स्टालिन. मैं आज मिठाई के डिब्बे का इंतज़ार कर रहा हूं.

NCP (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने X पर लिखा कि जन्मदिन की हार्दिक बधाई राहुल गांधी. मैं आपके स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन की कामना करता हूं, इस पर राहुल ने उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि राजनीति पर हमारी और भी दिलचस्प बातचीत का इंतज़ार रहेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement