scorecardresearch
 

Bengaluru Stampede Update: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार की शाम मची भगदड़ मामले में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच. एम. वेंकटेश ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पुष्टि की है कि इस मामले में पहले से ही एक केस दर्ज है और जांच जारी है. वेंकटेश की शिकायत को उसी मामले की जांच के तहत शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच. एम. वेंकटेश द्वारा दर्ज कराई गई है.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस विभाग की ओर से एक स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वेंकटेश द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर पहले से ही 123/2025 के तहत मामला कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में पंजीकृत है और इस मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: 'मेरी ग‍िरफ्तारी CM स‍िद्धरमैया ने करवाई...', बेंगलुरु भगदड़ मामले में अरेस्ट हुए RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले का आरोप, KSCA ने सरकार-आयोजकों पर फोड़ा ठीकरा

पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है, 'आपके द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत प्राप्त हो गई है. आपकी शिकायत में उल्लिखित घटना के संबंध में पहले ही Crime No. 123/2025 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है और जांच प्रक्रिया जारी है. अतः आपकी शिकायत की भी इसी क्रम में जांच की जाएगी.'

Advertisement

इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि विराट कोहली के खिलाफ की गई शिकायत को पुलिस गंभीरता से ले रही है और जांच के तहत समावेशित कर रही है. फिलहाल, इस शिकायत में उठाए गए मुद्दों की प्रकृति और आरोपों का विवरण सामने नहीं आया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस पर और विवरण सामने आने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी.

भगदड़ मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज 

कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में कॉलेज के छात्र सी. वेणु की शिकायत के आधार पर तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है, जो 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित आरसीबी विजय परेड के दौरान घायल हो गया था. एफआईआर के अनुसार, गेट नंबर 6 पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान बैरिकेड गिरने से शिकायतकर्ता के पैर में गंभीर चोट आई थी.

वेणु ने आरोप लगाया कि आरसीबी, कार्यक्रम आयोजक डीएनए और केएससीए भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रहे और उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि बिना टिकट के प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जिससे हजारों प्रशंसक कार्यक्रम स्थल पर आ गए. वहीं, पुलिस ने पुष्टि की है कि पहले से दर्ज मामले के तहत शिकायत की जांच की जा रही है.

Advertisement

बुधवार की शाम मची थी भगदड़

बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार (4 जून) की शाम मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में कब्बन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट की आयोजन कंपनी थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

डीएनए के तीन स्टाफ मेंबर्स किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल इनसे कबन पार्क थाने में पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ की कमान शेषाद्रिपुरम एसीपी प्रकाश संभाल रहे हैं. मामले से जुड़ी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

CM स‍िद्धारमैया ने ल‍िया था पुल‍िस पर एक्शन

इस मामले में इससे पहले सीएम सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार माना था. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे. बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement