scorecardresearch
 

PM मोदी के जन्मदिन के लिए ये है BJP का प्लान, पैरालंपिक एथलीट्स को भी किया जाएगा सम्मानित

बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़ा" नामक विशेष आयोजन का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने संगठन के तमाम जिम्मेदार पदाधिकारियों को इस बारे में चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (PTI Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (PTI Photo)

बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़ा" का आयोजन करने का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से संगठन के तमाम जिम्मेदार पदाधिकारियों को इस बारे में चिट्ठी लिखी गई है.

अरुण सिंह ने बताया कि इस दरमियान पैरालंपिक के एथलीट्स को भी सम्मानित किया जाएगा और रक्तदान समेत दिव्यांगों को सपोर्टिव इक्वीपमेंट्स के वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने पीएम के जन्मदिन के मौके पर सभी जिलों में रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्देश दिया है. मसलन, रक्तदान शिविर 18 और 19 सितंबर को भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'इस्लामिक देशों के संगठन में भी...', मोदी सरकार के इस कदम के कायल हुए पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट

बीजेपी का 18-24 सितंबर का कार्यक्रम

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने 18-24 सितंबर तक स्कूल और अस्पताल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है और इसके तरीके भी बताए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूलों और अस्पताल परिसरों की पुताई की जा सकती है, आवश्यक वस्तुएं या फिर उपकरण दिए जा सकते हैं. अरुण सिंह ने यह भी कहा है कि "सेवा पखवाड़ा" के दौरान प्रदेश मुख्यालयों में पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के व्यापारिक संगठन CTI ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- टैक्स पेयर्स की भी जातिगत गणना हो

बीजेपी पदाधिकारियों को दिया गया ये निर्देश:

  • पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम.
  • दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने का कार्यक्रम.
  • पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन.
  • स्कूलों और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाना.
  • 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार.
  • हर विधानसभा क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए मुफ़्त स्वास्थ्य शिविरय 
  • पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाना.
  • 2 अक्टूबर तक वृक्षारोपण अभियान और "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम.
  • 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर "घर घर संपर्क अभियान" और न्यूनतम 100 नए सदस्य जोड़ने की कोशिश.
  • गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान और प्रत्येक परिवार को कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदने की अपील.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य जनसेवा, सामाजिक कल्याण और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement