प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मौजूदा वक्त में फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के लिए पेरिस पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल तरीके से 'इंडिया एनर्जी वीक 2025' को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का हर एक्सपर्ट आज कह रहा है कि 21वीं सदी, भारत की सदी है. भारत अपनी ही नहीं, दुनिया की ग्रोथ को भी ड्राइव कर रहा है और इसमें हमारे एनर्जी सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है.
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "विकसित भारत के लिए अगले दो दशक बहुत अहम हैं. इसमें आने वाले पांच साल हम अनेक बड़े पड़ाव पार करने वाले हैं. बीते दस साल में भारत ने जो हासिल किया है, उससे विश्वास पैदा हुआ है कि ये टार्गेट भी हम जरूर हासिल कर लेंगे."
उन्होंने आगे कहा कि बीते दस साल में भारत पांचवा विकसित इकोनॉमी बना है. आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोलर पॉवर जनरेटिंग नेशन है. भारत जी20 देशों में पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने वाला पहला देश है. भारत की एनर्जी Ambition पांच स्तंभों पर खड़ी है.
'हमारे पास इकोनॉमिक ताकत...'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमारे पास संसाधन हैं, जिसको हम Harness कर रहे हैं. हम अपने ब्रिलिएंट माइंड्स को इनोवेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हमारे पास इकोनॉमिक ताकत है, राजनीतिक स्थिरता है. भारत के पास स्ट्रेटेजिक जिओग्राफी है, जो एनर्जी ट्रेड को ज्यादा आकर्षक और आसान बनाती है."
उन्होंने आगे कहा कि भारत, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे भारत के एनर्जी सेक्टर में नई संभावानाएं तैयार हो रही हैं. आज भारत की Biofuel Industry तेजी से ग्रो करने को तैयार है. हमारे पास 500 मिलियन मैट्रिक टन का सस्टनेबल फीडस्टॉक है. भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ग्लोबल बायोफ्यूल अलाएंस बना, जो लगातार एक्सपैंड हो रहा है.