प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को भी आड़े हाथों लिया.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन को संबोधित करते हुए जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि वह सोचते थे कि भारतीय आलसी हैं और उनमें अमेरिकी और चीन के लोगों के मुकाबले अक्ल कम होती है.
मोदी ने कहा कि मैं आपको पढ़कर सुनाता हूं कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले की प्राचीर से क्या कहा था. नेहरू ने कहा था कि हिंदुस्तान में काफी मेहनत की आदत आमतौर पर नहीं है. हम इतना काम नहीं करते थे, जितना कि यूरोप, जापान, चीन, रूस या अमेरिका वाले करते हैं. ये ना समझिए ये कौमें जादू से खुशहाल हुई, वे मेहनत और अक्ल से हुई हैं.
मोदी ने आगे कहा कि इसका मतलब है कि नेहरू जी सोचते थे कि भारतीय आलसी हैं और यूरोपीय लोगों के मुकाबले उनमें बुद्धि कम है.
नेहरू की तरह ही भारतीयों को कमतर समझती थीं इंदिरा
प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग दो घंटे के अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी कई बार जिक्र किया. मोदी ने कहा कि नेहरू जी भारतीयों को आलसी समझते थे. इंदिरा जी की सोच भी कोई अलग नहीं थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंदिरा जी ने कहा था कि हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मतुष्टि की भावना से भर जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं. कभी-कभी तो ऐसा लगने लगता है कि पूरे राष्ट्र ने ही पराजय भावना को अपना लिया है. ये सोच है इनकी हमारे देश के, भारतीयों के प्रति.
मोदी ने कहा आज कांग्रेस के लोगों को देखों तो लगता है कि इंदिरा गांधी देश के लोगों को नहीं समझ पाई लेकिन वो कांग्रेस के लोगों को सही तरीके से समझ गई थी.
लाल किले की प्राचीर से नेहरू ने स्वीकारा था कि महंगाई बढ़ी है
प्रधानमंत्री मोदी ने महंगाई को लेकर एक बार फिर नेहरू और इंदिरा गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से महंगाई को लेकर नेहरू के बयान को सदन में पढ़कर सुनाया. साथ ही महंगाई पर ही इंदिरा गांधी के वक्तव्य पर भी कहा कि उन्होंने स्वीकार किया था कि उनके शासनकाल में महंगाई पर काबू नहीं पाया गया.
मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस महंगाई को लेकर हर बार लाचार दिखी. देश में मंहगाई को लेकर दो गाने सुपरपहिट हुए. 'महंगाई मार गई', 'महंगाई डायन खाए जात है'. ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए थे. यूपीए कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी. हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है.