scorecardresearch
 

PM मोदी ने ऋषि सुनक को मिलाया फोन, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द पूरा करने पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की.दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने और आपसी रणनीतिक भागीदारी को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की.

Advertisement
X
पीएम मोदी और ऋषि सुनक
पीएम मोदी और ऋषि सुनक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी और लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की है. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र पूरा करने के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई.' इसके अलावा, पीएम मोदी और ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती से जारी रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया.

दी होली की बधाई

एक आधिकारिक सरकारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में 'रोडमैप 2030' के तहत हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.

इसमें यह भी कहा गया कि पीएम मोदी और सुनक ने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र पूरा करने की दिशा में हुई प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों नेताओं ने आगामी होली के त्योहार को लेकर एक-दूसरे को बधाई दी और संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की.

Advertisement

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता

ब्रिटेन के व्यापार और व्यापार सचिव केमी बडेनोच ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत के साथ जिस व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, वह लोकसभा चुनाव से पहले संपन्न पूरा हो सकता है. मुक्त व्यापार समझौता फिलहाल 14वें दौर की बातचीत में है. जनवरी 2022 से, भारत और ब्रिटेन अपनी मौजूदा GBP 36-बिलियन द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को काफी हद तक बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत में लगे हुए हैं. 13वें दौर की वार्ता 15 दिसंबर, 2023 को संपन्न हुई हुई थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement