scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session Live: जोरदार हंगामे के बीच मर्चेंट शिपिंग बिल लोकसभा में पेश, 20 मिनट में बिना चर्चा पास

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अगस्त 2025, 2:33 PM IST

संसद के चालू मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है और दोनों सदनों से एक-एक बिल ही पारित हो सके हैं. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Monsoon Session of Parliament Monsoon Session of Parliament

संसद के चालू मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों से अब तक एक-एक बिल ही पारित हो सके हैं. आज भी कार्यवाही शुरू होने के पहले संसद परिसर में विपक्ष ने प्रोटेस्ट किया. टीएमसी सांसदों ने 'स्टॉप इंसल्टिंग बंगाल' के पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट किया.

2:33 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा से समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक बगैर चर्चा पारित होने के बाद आसन से भुवनेश्वर कालिता ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

2:32 PM (3 महीने पहले)

समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक बगैर चर्चा राज्यसभा से पास

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक बगैर चर्चा पारित हो गया. इस बिल को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने पेश किया था.

2:29 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा से हंगामे के बीच बगैर चर्चा मर्चेंट शिपिंग बिल पारित होने के बाद आसन से संध्या राय ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

2:26 PM (3 महीने पहले)

मर्चेंट शिपिंग बिल बिना चर्चा लोकसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मर्चेंट शिपिंग बिल बिना चर्चा के पारित हो गया है. पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह बिल लोकसभा में पेश किया. यह विधेयक पेश किए जाने के 20 मिनट के भीतर ही बगैर चर्चा के लोकसभा से पारित हो गया.

Advertisement
2:19 PM (3 महीने पहले)

'जब विपक्ष के सदस्य पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज करते हैं, तब आप...', आसन पर भड़के खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब विपक्ष के सदस्य पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज करते हैं, आप कहते हैं हाउस इज नॉट इन ऑर्डर. यहां पर वे भाषण दे रहे हैं और आप अलाऊ कर रहे हैं. इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि चेयर का डायरेक्शन फाइनल होगा. हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक पर चर्चा जारी है. आसन पर उपसभापति पैनल से भुवनेश्वर कालिता हैं.

2:14 PM (3 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, नारेबाजी के बीच कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होते ही हंगामा हो गया. विपक्ष के सदस्य दोनों सदनों में वेल में आ गए और वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है. हंगामे के बीच राज्यसभा में पोत परिवहन विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, लोकसभा में पत्तन, पोत एवं जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मर्चेंट शिपिंग बिल 2024 पेश कर दिया है.

2:08 PM (3 महीने पहले)

'क्या आप नियम तोड़ना चाहते हैं?', विपक्ष से रिजिजू ने की सदन चलने देने की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि नियम स्पष्ट है कि जो भी मामला कोर्ट में विचाराधीन हो, सदन में उस पर चर्चा नहीं हो सकती. चुनाव आयोग एक ऑटोनोमस बॉडी है. नियमों के मुताबिक चुनाव आयोग के काम को लेकर यहां चर्चा नहीं हो सकती. उन्होंने विपक्ष की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि क्या आप नियम तोड़ना चाहते हैं. किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की और कहा कि कृपया कार्यवाही बाधित न करें.

2:03 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू, वेल में आए विपक्षी सदस्य

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि एसआईआर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में इस पर चर्चा नहीं की जा सकती.

1:09 PM (3 महीने पहले)

विपक्ष के नेता से आसन ने की क्या अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'आपको बोलने के लिए एलाऊ करूंगा, पहले...', विपक्ष के नेता से आसन ने की क्या अपील

Advertisement
12:07 PM (3 महीने पहले)

'मैं आपको बोलने की अनुमति दूंगा, पहले...', विपक्ष के नेता से आसन की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

आसन से दिलीप सैकिया ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की और कहा कि आप लोग रोज बैनर-पोस्टर लेकर आते हैं, ये उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हर दिन इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. भारत की संसद को गरिमामंडित कीजिए, सदन को बाधित करना इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है. आपके व्यवहार से देश दुखी है. रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाइए. दिलीप सैकिया ने विपक्ष के नेता से अपने सदस्यों को बैठाने की कोशिश करने की अपील की. इस पर विपक्ष के नेता ने बोलने के लिए कहा. आसन से दिलीप सैकिया ने कहा कि पहले सदस्यों को बैठा दीजिए, मैं आपको बोलने की अनुमति दूंगा. हंगामा नहीं थमा, जिसके बाद दिलीप सैकिया ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

12:02 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. आसन पर उपसभापति पैनल से दिलीप सैकिया आए हैं. दिलीप सैकिया ने कुछ सदस्यों की ओर से स्पीकर को स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.

11:11 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण जीरो ऑवर शुरू नहीं हो सका. उपसभापति हरिवंश ने हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

11:10 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव के 35 नोटिस, उपसभापति ने किसी को नहीं दी अनुमति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद उपसभापति हरिवंश ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए 35 नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि कल बहुत स्पष्ट तरीके से एक्सप्लेन कर चुका हूं. उपसभापति ने कहा कि कल हमारे पास कई माननीय सदस्य आए थे, कि हमें जीरो ऑवर में अपने मुद्दे उठाने का मौका दें. सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. विपक्ष के नेता से भी अपील करूंगा कि सदस्यों को बोलने दिया जाए, उन्हें उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए.

11:06 AM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने की वर्षी का जिक्र करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी. लोकसभा ने दुनिया को विनाशकारी हथियारों से मुक्त कराने का संकल्प व्यक्त किया. इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

Advertisement
11:03 AM (3 महीने पहले)

लोकसभा में हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

Posted by :- Bikesh Tiwari

जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों को लोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस घटना ने दुनिया को पहली बार परमाणु हथियारों के विनाशकारी स्वरूप से परिचित कराया था. यह सभा दुनिया को विनाशकारी हथियारों से मुक्त कराने का संकल्प दोहराती है.

11:02 AM (3 महीने पहले)

कार्यवाही शुरू होने से पहले TMC का प्रोटेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हाथों में स्टॉप इंसल्टिंग बंगाल के प्लेकार्ड्स लेकर प्रोटेस्ट किया.

 

Advertisement
Advertisement