scorecardresearch
 

'टाइगर जिंदा है...', NDA सरकार के शपथ ग्रहण से पहले पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर

पटना में लगे नीतीश कुमार के ये पोस्टर चर्चा में बने हुए हैं. ये पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के सामने वाले चौराहे पर लगा है, जिस पर दो शेरों के बीच में नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है. साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है- टाइगर जिंदा है.

Advertisement
X
पटना में लगा नीतीश कुमार का दिलचस्प पोस्टर
पटना में लगा नीतीश कुमार का दिलचस्प पोस्टर

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कद बढ़ गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं में भी पूरा जोश है. इस बीच पटना में नीतीश कुमार के दिलचस्प पोस्टर लगाए गए हैं.

पटना में लगे नीतीश कुमार के ये पोस्टर चर्चा में बने हुए हैं. ये पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के सामने वाले चौराहे पर लगा है, जिस पर दो शेरों के बीच में नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है. साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है- टाइगर जिंदा है.

बता दें कि ये वही जगह है, जहां पर कुछ समय पहले डबल इंजन सरकार वाला पोस्टर लगा था, जिसमें नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों की तस्वीरें थी.

नीतीश कुमार का ये पोस्टर अगले कुछ दिनों में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण से पहले लगाया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये पोस्टर केंद्र की राजनीति में नीतीश कुमार के बढ़ते सियासी कदम की ओर इशारा कर रहा है. 

इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में 1996 से हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

नीतीश बने हैं किंगमेकर

बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार और टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बनकर उभरे हैं. एनडीए को 543 में से 293 सीटें मिलीं, जबकि INDIA ब्लॉक को 233 जगहें मिल सकीं. भाजपा को 240 सीटों के साथ बहुमत तो मिला, लेकिन वो मैजिक नंबर 272 को नहीं छू सकी, जिसके दम वो अकेले सरकार बना सकती थी.

भाजपा समेत पूरा एनडीए फिलहाल आंध्रप्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी और बिहार के जनता दल (यूनाइटेड) के भरोसे है, नीतीश की पार्टी जेडीयू को 12 सीटें मिली हैं जो एनडीए में टीडीपी (16) के बार सबसे बड़ी भागीदार है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement