scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

स्पेस टूरिज्म में गुरुवार सुबह इतिहास बन गया. एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने चार आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर के लिए भेज दिया है. गुरुवार को गुजरात में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह भी होना ही. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ दिया है. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 बड़ी खबरें....

Advertisement
X
एलन मस्क के साथ चारों अंतरिक्ष यात्री (फोटो- PTI/AP)
एलन मस्क के साथ चारों अंतरिक्ष यात्री (फोटो- PTI/AP)

गुरुवार की सुबह स्पेस टूरिज्म में इतिहास बन गया. एलन मस्क की कंपनी ने 4 आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर के लिए रवाना कर दिया. गुरुवार को दोपहर में गुजरात में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होना है. कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को लताड़ लगा दी है. साथ ही दिल्ली में पकड़े गए टेरर मॉड्यूल को लेकर कई अहम खुलासे भी हुए हैं. इसके अलावा एमपी में एक ऐसी परीक्षा होने वाली है जिसे पास करने पर चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे...

1. स्पेस टूरिज्म में रचा इतिहास, Space X ने आम नागरिकों को 3 दिन के लिए अंतरिक्ष में भेजा

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी Space X का पहला आल-सिविलियन क्रू बुधवार रात अंतरिक्ष की ओर रवाना हो गया. कंपनी ने पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा. इस मिशन को इंसपिरेशन 4 नाम दिया गया है.  ये यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 160 किमी ऊपर परिक्रमा करते हुए अंतरिक्ष में तीन दिन गुजारेंगे. 

2. ‘आतंक के एपिसेंटर से सीखने की जरूरत नहीं’, UNHRC में PAK ने उठाया कश्मीर का मसला तो भारत ने लताड़ा

संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट्स काउंसिल में बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई है. कश्मीर का मसला उठाने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि उसे किसी फेल स्टेट से सीखने की ज़रूरत नहीं है, जो आतंक का एपिसेंटर हो. भारत ने इसी के साथ OIC देशों को भी दो टूक कहा कि उन्हें पाकिस्तान की बातों में आने की ज़रूरत नहीं है.

Advertisement

3. गुजरात: पूरी कैबिनेट बदलने पर घमासान के बीच आज 27 नए MLA बनेंगे मंत्री! कल 1.30 बजे शपथ समारोह

गुजरात में गुरुवार को मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ये समारोह दोपहर 1.30 बजे होगा. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को 27 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे और सभी नए चेहरे होंगे. इससे पहले ये समारोह बुधवार को होना था, लेकिन बीजेपी के अंदरुनी विवाद के चलते इसे टाल दिया गया था. 

4. टेरर मॉड्यूल: दुबई है मास्टमाइंड उसैदुर का ठिकाना, ISI की मदद से बेटे ने पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. अब इस मामले में कई अहम खुलासे हो रहे हैं. एजेंसियों के अनुसार अब बताया जा रहा है कि इस पूरे कांड का असली मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला ओसामा का पिता उसैदुर रहमान है. ओसामा का पिता अभी दुबई में है मौजूद है और वहां पर सीधे तौर पर मदरसा चलाता है जो ISI के संपर्क में है.  बताया जा रहा है कि ISI की मदद से ही ओसामा पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गया था.

5. MP: पास कीजिए भगवान राम से जुड़ी ये परीक्षा, फ्री में कीजिए अयोध्या की हवाई यात्रा

मध्य प्रदेश के स्कूलों में भगवान राम के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर परीक्षा आयोजित होने जा रही है. तुलसी मानस प्रतिष्ठान और मध्य प्रदेश का संस्कृति विभाग दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन कराएगा. इस परीक्षा में अयोध्या कांड के अलग-अलग प्रसंगों पर प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में पास होने वाले को अयोध्या तक चार्टर्ड प्लेन के जरिए यात्रा करवाई जाएगी और अयोध्या में उन्हें रामलला के वीवीआईपी दर्शन करवाए जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement