पंजाब के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस एक्टिव हो गई है. शनिवार की रात केसी वेणुगोपाल और अजय माकन की सीएम अशोक गहलोत के साथ करीब ढाई घंटे तक बैठक चली. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. पीवी सिंधु ने शानदार जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है.
1- राजस्थान: CM गहलोत के घर ढाई घंटे चला मंथन, आज वेणुगोपाल-माकन के सामने उठेगा पायलट की बगावत का मुद्दा?
पंजाब में कांग्रेस की कलह कुछ खत्म होती दिखने के बाद अब राजस्थान (rajasthan congress crisis) में हलचल तेज हो गई है. शनिवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर करीब ढाई घंटे तक मीटिंग चली. इस मीटिंग में दिल्ली से जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल (kc venugopal) और अजय माकन (ajay maken) ने सीएम के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के मुद्दे पर मंथन किया. अब आज दोनों नेता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
2- दो दिन में दूसरी बार पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग, चीन से लगाई मदद की गुहार
कुरैशी ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा. उन्होंने इस मुद्दे पर चीन से मिले सहयोग की भी सराहना की. दो दिन में यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तान ने कश्मीर का जिक्र किया. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीओके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि इस्लामाबाद कश्मीर के लोगों को यह फैसला लेने देगा कि वे पाकिस्तान के साथ आना चाहते हैं या स्वतंत्र राष्ट्र बनना चाहते हैं.
3- Tokyo Olympics: पीवी सिंधु ने किया शानदार आगाज, महज 29 मिनट में जीता पहला मैच
भारतीय शटर पीवी सिंधु ने अपने ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है. ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया. महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती चुनौती सिंधु ने महज 29 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया. सिंधु का अगला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी से 27 जुलाई को होगा.
4- Tokyo Olympics Live Updates: सानिया-अंकिता ने किया निराश
टोक्यो ओलंपिक खेलों का आज यानी 25 जुलाई को तीसरा और अहम दिन है. आज भारत के पास निशानेबाजी में मेडल बटोरने का मौका है. इसके साथ-साथ हॉकी, टेबल टेनिस, स्वीमिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग आदि के भी मुकाबले हैं. इससे पहले शनिवार को भारत ने अपना खाता खोल लिया है. वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है.
5- सावन में नहीं कर सकेंगे गर्भगृह में प्रवेश, बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर भी रोक
सावन माह में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के यह खबर थोड़ी निराश करने वाली है, क्योंकि इस बार भी भक्त न तो काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे और न ही बाबा का स्पर्श दर्शन ही कर सकेंगे. सिर्फ झांकी दर्शन ही श्रद्धालुओं को मिल सकेगा और तो और जलाभिषेक भी गर्भगृह के बाहर लगे अरघे से ही सकेंगे. कोरोना महामारी के बीच तीसरी लहर की संभावना और सावन पर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में उमड़ने वाली भक्तों की तादाद को देखते हुए इस बार भी पिछली बार सावन माह की ही तरह वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन को लेकर काफी पाबंदियां रहेगी.