scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं, आज वह पांच दिग्गज सीईओ के साथ-साथ यूएस की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलने वाले हैं. इसके साथ-साथ आज जम्मू कश्मीर में सुबह एक एनकाउंटर भी हुआ, जिसमें एक आतंकवादी को ढेर किया गया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं और आज वह पांच दिग्गज सीईओ के साथ-साथ यूएस की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलने वाले हैं. इसके अलावा UP में सीएम योगी की मौजूदगी में बीजेपी चुनावी संगठन की अहम बैठक होने वाली है. इसके अलावा महंत नरेंद्र गिरि के केस में पुलिस को उस कथित वीडियो की तलाश है जिसको लेकर गिरि डरे हुए थे. जानें गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

1. अमेरिका में आज इन 5 दिग्गज कंपनियों के CEO से मिलेंगे पीएम मोदी, कारोबारी संभावनाओं पर होगी बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय (PM Modi US visit) दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. इस दौरे में आज पहले दिन वह वाश‍िंगटन में पांच दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध‍िकारियों (CEO) से मिलेंगे. इस दौरान वह भारत-अमेरिका के बीच कारोबारी संभावनाओं को विकसित करने पर बात कर सकते हैं.

2. कहां है वो Video जिसका नरेंद्र गिरि को था डर? तलाश में जुटी पुलिस, आनंद गिरि के 3 मोबाइल जब्त
 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. लेकिन सीबीआई जांच शुरू होने से पहले तक प्रयागराज पुलिस भी इस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस अब उस फोटो और वीडियो को तलाशने में लगी है जिसके सामने आ जाने के डर से महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या करने का फैसला लिया.

Advertisement

3. जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, एक आतंकवादी ढेर, पिस्टल और गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के कुशवा आज सुबह एनकाउंटर (Shopian Encounter) हुआ, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया है. आतंकी को सुरक्षबलों ने सरेंडर करने का भी मौका दिया था, लेकिन वह राजी नहीं था. आतंकी की पहचान अनायत अशरफ डार के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस को पिस्टल और गोलियां मिली हैं.

4. जब मिल बैठे दो गोल्ड मेडलिस्ट... अभिनव बिंद्रा से मिले नीरज चोपड़ा, गिफ्ट में मिला 'Tokyo'
अभिनव बिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को खास तोहफा दिया है. अभिनव ने नीरज को Puppy गिफ्ट किया है, जिसका नाम ‘Tokyo’ है. कनेक्शन ये है कि नीरज ने टोक्यो में ही अपना ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीता था.

5. अब जनरल डिब्बों के लिए भी रिजर्वेशन जैसी सुविधा, रेलवे ने लॉन्च की बायोमेट्रिक टोकन मशीन
 समान्य वर्ग के डिब्बों में यात्रा करने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च की है. इस मशीन के आने से अब समान्य डिब्बों में भी आरक्षण की सुविधा होगी. ये अपने तरह का पहला प्रयोग है.फिलहाल ये मशीन अभी केवल साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद स्टेशन पर लगाई गई है.

Advertisement
Advertisement