scorecardresearch
 

NewsWrap - पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने का दौर जारी है. उधर, कर्नाटक में बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल में कोरोना के 60 मामले सामने आए हैं. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने का दौर जारी है. उधर, कर्नाटक में बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल में कोरोना के 60 मामले सामने आए हैं. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें
 

कर्नाटक: बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल में कोरोना का कहर, 60 छात्र निकले पॉजिटिव

हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. यही वजह है कि देश के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. लेकिन बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर आई है. बेंगलुरु के श्री चैतन्य बोर्डिंग स्कूल में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले 480 छात्रों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था. हालांकि 60 कोरोना पॉजिटिव छात्रों में सिर्फ दो छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. बाकी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.

20 को चन्नी CM बने, 28 को सिद्धू का इस्तीफा, 8 दिन में कहां बिगड़ गई बात?

पंजाब कांग्रेस में मंगलवार को एक बार फिर घमासान मच गया. 20 सितंबर को चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लग रहा था कि पंजाब में अब सब ठीक है, लेकिन ठीक 8 दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि 'समझौता करने से इंसान का पतन हो जाता है और मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता. इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं.' हालांकि, सिद्धू ने ये भी साफ किया कि अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन वो कांग्रेस में बने रहेंगे.

Advertisement


ब्रिटेन में तेल संकट गहराया, पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़, पानी की बोतल में भी भरने को मजबूर

ब्रिटेन में तेल संकट की स्थिति बनी हुई है. पिछले एक हफ्ते में देश के ज्यादातर गैस स्टेशनों पर तेल को लेकर लोगों में खासी घबराहट और बेचैनी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि देशभर में अधिकांश पेट्रोल पंपों पर स्थिति अराजकपूर्ण बनी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में पेट्रोल पंपों के बाहर मीलों लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं, इसके अलावा घबराए नागरिक पानी की छोटी-छोटी बोतलों में भी जितना हो सके उतना पेट्रोल जमा कर रहे हैं. आमतौर पर 20,000 से 30,000 लीटर तेल प्रतिदिन बेचने वाले गैस स्टेशनों पर अब 1,00,000 लीटर से अधिक की बिक्री हो रही है. ब्रिटेन के कई पेट्रोल पंपों पर तेल की खरीदारी को लेकर लोगों में दहशतह है और कई जगह इसके लिए लड़ाई भी हो रही है.


दिल्ली: मुस्लिमों ने 50 साल पुराने मंदिर को टूटने से बचाया, जानिए क्या है मामला?

मंदिर टूटने के डर से वार्ड नंबर 206 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ नूर नगर ने कोर्ट जाने का फैसला किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद फौजुल अजीम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और मंदिर की सुरक्षा और अवैध अतिक्रमण के प्रयासों को रोकने की मांग की. यह याचिका 23 सितंबर को दाखिल की गई. कोर्ट ने अगले दिन ऑर्डर भी दिया. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि नूर नगर मंदिर की सुरक्षा की जाए और वहां अवैध अतिक्रमण रोका जाए. साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि पुलिस यह सुनिश्चित करे कि इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे. अब यहां पुलिस की तैनाती की गई है

Advertisement

नितिन गडकरी बोले- तय समय से पहले पूरा होगा जोजिला सुरंग का निर्माण, जानें क्यों है खास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. कश्मीर को लद्दाख को जोड़ने वाली जोजिला टनल का मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया. गडकरी ने टनल के निर्माण कार्य की प्रगति जानी और परियोजना को 2024 के चुनाव से पहले पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए. जोजिला और जेड मोड़ टनल का निर्माण हो जाने से लेह पूरे साल जम्मू कश्मीर से जुड़ा रह सकेगा.
 

 

Advertisement
Advertisement