जम्मू कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात पांच मिनट के अंतराल पर दो धमाकों से हड़कंप मच गया. वहीं, कोरोना के मामलों में तेजी से आई कमी के बाद दिल्ली सरकार ने अब अनलॉक-5 का ऐलान किया है. दिल्ली में जिम और योग संस्थान खोलने की इजाजत दे दी गई है साथ ही शादियों में अब 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी गई है. मई में वैक्सीन की उपलब्धता पर केंद्र ने यू टर्न ले लिया है.
1- जम्मूः एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट में दो धमाके, मौके पर पहुंचेगी NIA और NSG की टीम
जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट के अंतर से दो बार धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद हड़कंप मच गया है. डिफेंस के पीआरओ ने बताया कि पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर और दूसरा धमाका रात 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ. हालांकि, इस धमाके में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. एहतियात के तौर पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में NIA और NSG की टीम भी एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करेगी.
2- अनलॉक 5: दिल्ली में खुलेंगे जिम और योग संस्थान, शादियों में शामिल हो सकेंगे 50 लोग
मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की भी छूट मिली है. हालांकि घर और कोर्ट में शादी समारोह के दौरान अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अनलॉक 5 के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने छूट का ऐलान किया है. नई गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी भी जगह पर कोविड नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और आईपीसी की उचित धाराओं के तहत दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. यह आदेश सोमवार सुबह 5 बजे से 5 जुलाई तक के लिए है.
3- वैक्सीन की उपलब्धता पर केंद्र का U टर्न, मई में किया था 216 करोड़ डोज का वादा, अब कहा- 135 करोड़ ही मिलेंगी
देश में तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बीच कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने अचानक से यू-टर्न ले लिया है. मई में जब देश भर में वैक्सीन की किल्लत सामने आई थी तब सरकार ने दावा किया था कि 31 दिसंबर तक देश को 216 करोड़ से ज्यादा डोज मिल जाएंगी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र ने बताया कि दिसंबर तक उसे सिर्फ 135 करोड़ डोज ही मिलेंगे. यानी, महीनेभर में ही केंद्र ने इस साल तक मिलने वाले वैक्सीन डोज में 81 करोड़ की कमी कर दी है.
4- ओवैसी से बसपा के गठबंधन की खबर पर बिफरीं मायावती, कहा- रत्तीभर भी सच्चाई नहीं
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गठबंधन की खबरों का खंडन किया है. मायावती ने कहा है कि कल से यह खबर चल रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम और बीएसपी मिलकर लड़ेंगे. यह खबर पूरी तरह गलत, भ्रामक और तथ्यहीन है. उन्होंने कहा कि इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है और बीएसपी इस खबर का जोरदार खंडन करती है. मायावती ने साफ किया कि यूपी के चुनाव बीएसपी अकेले लड़ेगी.
5- लंबित मामलों को कम करने का पूर्व CJI ने बताया तरीका, बोले- बढ़ाई जाए जजों की रिटायरमेंट उम्र
पूर्व CJI आरसी लाहोटी ने कहा, "रिटायरमेंट की आयु बढ़ाई जानी चाहिए, ये सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों के लिए समान होनी चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि "यदि रिटायरमेंट की आयु समान हो जाएगी तो चूहा दौड़ भी बंद हो जाएगी और हाई कोर्ट के जज के कार्यालय की गरिमा, जो दिन-ब-दिन क्षीण होती जा रही है, को बहाल किया जा सकेगा." पूर्व CJI लाहोटी ने यह भी तर्क दिया कि रिटायरमेंट की आयु में वृद्धि से देश को अनुभव का लाभ मिलेगा.