scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र में बारिश और भूस्खलन की वजह से भारी तबाही हुई है. सीएम खुद जायजा लेने पहुंचे थे. एक RTI में खुलासा हुआ है कि यूपी के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं.

Advertisement
X
Newswrap
Newswrap

पू्र्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण को रोकने के लिए लगभग 15,000 भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है. झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र में बारिश और भूस्खलन की वजह से भारी तबाही हुई है. सीएम खुद जायजा लेने पहुंचे थे. एक RTI में खुलासा हुआ है कि यूपी के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. सागर हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. 

1. Exclusive: ड्रैगन की चालबाजी से निपटने को भारत तैयार, लद्दाख में तैनात किए 15 हजार से ज्यादा जवान
पू्र्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण को रोकने के लिए भारतीय सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान वाली अपनी यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से पूर्वी लद्दाख सेक्टर में ट्रांसफर कर दिया है. 'इंडिया टुडे' को सूत्रों ने बताया, "जम्मू-कश्मीर स्थित आतंकवाद विरोधी गठन से लगभग 15,000 सैनिकों को कई महीने पहले लद्दाख क्षेत्र में चीनी आक्रमण से निपटने के लिए ले जाया गया था." 

2. झारखंड: सरकार गिराने की साजिश रचने में 3 गिरफ्तार, JMM ने BJP पर मढ़ा आरोप
झारखंड की राजनीति में बड़ा सियासी बवाल शुरू हो गया है. शनिवार को पुलिस ने रांची के एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है. आरोप है कि ये तीनों शख्स राज्य सरकार के खिलाफ काम कर रहे थे. सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे. इस गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. दावा किया गया है कि बीजेपी झारखंड में राज्य सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है.

Advertisement

3. यूपी की जेलों में क्षमता से 1.8 गुना अधिक कैदी, RTI में हुआ खुलासा 
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने का सबसे अधिक कारगर उपाय सोशल डिस्टेन्सिंग ही है. सभी सरकारें भी सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने पर पूरा जोर दे रही है. लेकिन आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की जेलों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो पाना असंभव है. क्योंकि यूपी की जेलों में निर्धारित अधिकतम क्षमता से 1.8 गुना ज्यादा कैदी बंद हैं.

4. महाराष्ट्र में बारिश-भूस्खलन से भारी तबाही, जमीन पर जायजा लेने पहुंचे CM ठाकरे
महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. जगह-जगह पर नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रायगढ़ में तो 44 लोग भूस्खलन की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं और कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. अब इस भयंकर स्थिति का ठीक जायजा लेने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे जमीन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रायगढ़ के महाड़ का रुख किया है.

5. सागर हत्याकांडः एक और आरोपी गिरफ्तार, पहलवान सुशील का है खास, 50 हजार का था इनाम
सागर धनकड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder case) मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल है जो सुशील कुमार (Sushil Kumar) का बेहद करीबी साथी बताया जा रहा है. सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में आरोपी अनिल फरार चल रहा था. उसपर 50 हजार का इनाम रखा गया था. स्पेशल सेल ने आरोपी अनिल को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है. सागर हत्याकांड मामले में अनिल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है.

Advertisement
Advertisement