भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है. शनिवार को गुप-ए के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा दो गोल किए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम का बेहतरीन आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी मात
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है. शनिवार को गुप-ए के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा दो गोल किए. भारत के लिए हरमनप्रीत (26वें और 33वें मिनट) के अलावा रूपिंदर पाल सिंह (10 वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल (6वें) और स्टीफन जेनेस (43वें मिनट) ने गोल किए.
2. इमरान का नया राग, बोले- कश्मीर पाकिस्तान के साथ आएगा या अलग राष्ट्र होगा, वहां के लोग खुद करेंगे फैसला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. कश्मीर पर पाकिस्तान की पुरानी नीति के इतर इमरान खान ने शुक्रवार को कहा है कि इस्लामाबाद कश्मीर के लोगों को यह फैसला लेने देगा कि वे पाकिस्तान के साथ आना चाहते हैं या स्वतंत्र राष्ट्र बनना चाहते हैं. हालांकि, भारत दुनिया और पाकिस्तान के सामने हमेशा स्पष्ट शब्दों में कहता रहा है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और रहेगा.
3. JK: बांदीपोरा में सेना का आतंक पर प्रहार, मार गिराये 2 आतंकी, ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. सोकबाबा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी.
4. Tokyo Olympics 2021: भारत के लिए 'Super Saturday', निशाने पर हैं ये मेडल
टोक्यो ओलंपिक -2020 का आज (24 जुलाई) दूसरा दिन है. मेडल के लिहाज से भारत के लिए ये दिन अहम होने वाला है. कांस्य से लेकर स्वर्ण पदक तक आज दांव पर लगे हैं. इससे पहले दूसरे दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. तीरंदाजी में दीपिका-प्रवीण की जोड़ी जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. तीरंदाजी के मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम का मुकाबला चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) से था.
5. J-K: पूंछ के मनकोटे सेक्टर में LoC के पास माइन ब्लास्ट, 1 जवान शहीद
जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में माइन ब्लास्ट के बाद सेना का एक जवान शहीद हो गया. यह घटना लाइन ऑफ कंट्रोल (Loc) के पास हुई है. जवान माइन ब्लास्ट में बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नजदीकी इलाके में तैनात सुरक्षाबलों की पूरी टुकड़ी मौके पर पहुंची है.