देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 1.65 लाख नए मामले सामने आए हैं. ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की एक और खेप अमेरिका से भारत पहुंच गई है. मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण से जुड़े मामले ने एंटीगा में सियासी रंग ले लिया है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई इजाफा या कमी नहीं हुई है.
1- देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक! लगातार दूसरे दिन 1.75 लाख से कम केस, 3614 मरीजों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. देश के लगातार दूसरे दिन 1.75 लाख से कम नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों में नए कोरोना केसों में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं, इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में लॉकडाउन से अनलॉक की तैयारी है. भारत में कोरोना के करीब 1.65 लाख नए मामले सामने आए हैं.
2- अब ब्लैक फंगस पर कंट्रोल की बारी, US ने भेजी मदद की ताजा खेप, भारत को अबतक मिले 2 लाख इंजेक्शन
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों पर अब म्यूकोरमाइकोसिस(ब्लैक फंगस) का भी खतरा मंडरा रहा है. देश में लगातार ब्लैक फंगस महामारी के तौर पर उभर रहा है. इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की एक और खेप भारत पहुंच गई है. इस इंजेक्शन को एक अमेरिकी दवा कंपनी ने भेजा है. अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत को 2,00,000 डोज पहले ही पहले ही दी जा चुकी है.
3- कोरोनाः 6 से 10 किए गए MHA के एंपावर्ड ग्रुप, महामारी पर बढ़ेगी चौकसी
कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार (गृह मंत्रालय) ने जो 6 विशेष समूह यानी एंपावर्ड ग्रुप बनाया था, अब उस की तादाद 10 कर दी है. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अंतर्गत इन विशेष समूह की तादाद 6 से 10 की गई है. इन विशेष समूह यानि एंपावर्ड ग्रुप का नेतृत्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी करेंगे. यह विशेष समूह यानी एंपावर्ड ग्रुप इमरजेंसी रिस्पांस, इमरजेंसी मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, पार्टनरशिप, आईटी, आर्थिक गतिविधियों और आपदा समन्वय कामों के लिए बनाए गए हैं.
4- मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण सियासी मुद्दा बन गया, एंटीगुआ के विपक्ष ने किया भारत भेजे जाने का विरोध
डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी के बाद एंटीगुआ के पीएम ने कहा था कि डोमिनिका मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंप दें. हालांकि अब ये मामला अदालत में चल गया है. एंटीगुआ में विपक्षी पार्टी ने वहां की सरकार के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी है. विपक्षी पार्टी के नेता का कहना है कि एंटीगुआ के नागरिक को किसी दूसरे देश को नहीं सौंपा जा सकता है. पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी 26 मई को क्यूबा भागते वक्त डोमिनिका में पकड़ाया था.
5- मुंबई समेत कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार, जानें आज के रेट
सरकारी तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह आज यानी रविवार के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती नहीं की है. घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव ना होने की वजह से 30 मई को तेल के दाम स्थिर हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. मुंबई, जयपुर, श्री गंगानगर और भोपाल में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.