कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार (गृह मंत्रालय) ने जो 6 विशेष समूह यानी एंपावर्ड ग्रुप बनाया था, अब उस की तादाद 10 कर दी है. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अंतर्गत इन विशेष समूह की तादाद 6 से 10 की गई है. इन विशेष समूह यानि एंपावर्ड ग्रुप का नेतृत्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी करेंगे.
यह विशेष समूह यानी एंपावर्ड ग्रुप इमरजेंसी रिस्पांस, इमरजेंसी मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, पार्टनरशिप, आईटी, आर्थिक गतिविधियों और आपदा समन्वय कामों के लिए बनाए गए हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक कोरोना के चलते जो मौजूदा परिस्थिति उत्पन्न हुई है उसके मद्देनजर एंपावर्ड ग्रुप यानि विशिष्ट समूह की तादाद को 6 से 10 करने का फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामलों में भले गिरावट दर्ज की गई हो लेकिन कोरोना के खतरे को लेकर विशेषज्ञ लगातार आगाह कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में देश ने कोरोना का तांडव देखा है. तीसरी लहर आने का भी अनुमान जताया गया है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें पहले से ही कमर कसती नजर आ रही है.
हाल ही में आईआईटी दिल्ली ने भी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर चेताया गया है कि राजधानी को अब कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा. तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी विदेश से मेडिकल संबंधी कई संसाधन भी दिल्ली में मंगाए हैं.
देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो 29 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,73,790 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 2,84,601 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, 24 घंटे में 3617 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान भी गंवाई है. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,22,512 हो गया है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,28,724 है.