scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा महिलाओं और पत्रकारों पर अत्याचारों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई. उधर, आगामी विधानसभा उप चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर से नामांकन दाखिल किया. ममता बनर्जी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास सिर्फ 69,255 रुपये बतौर कैश मौजूद है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

Advertisement
X
News wrap
News wrap

संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा महिलाओं और पत्रकारों पर अत्याचारों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई. उधर, साउथ सिनेमा के उभरते स्टार साई धरम तेज सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. आगामी विधानसभा उप चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर से नामांकन दाखिल किया. ममता बनर्जी के एफिडेबिट के अनुसार, उनके पास सिर्फ 69,255 रुपये बतौर कैश मौजूद है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

UN ने लगाई तालिबान को फटकार, कहा- महिलाओं और पत्रकारों पर बल प्रयोग ना किया जाए

संयुक्त राष्ट्र ( United Nations) ने शुक्रवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों (Taliban) द्वारा महिलाओं और पत्रकारों पर अत्याचारों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई. दरअसल, अफगानिस्तान में समान अधिकारों की मांग कर रही महिलाओं और इन आयोजनों को कवर कर रहे पत्रकारों (journalists) को तालिबानियों द्वारा पीटने की घटनाएं सामने आई थीं.

चिरंजीवी के भांजे एक्टर साई धरम तेज सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती

साउथ सिनेमा के उभरते स्टार साई धरम तेज सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में एक्टर को अपोलो जुबिली हिल्स में श‍िफ्ट कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थि‍र बनी हुई है. यह दुर्घटना साइबराबाद के आइकॉन‍िक केबल ब्रिज पर हुई है.

Advertisement

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलेगा न्यूयॉर्क जैसा अनुभव, टनल्स में पार्क होंगे विमान, ये होंगी खासियतें

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को हॉन्गकॉन्ग और न्यूयॉर्क जैसा अनुभव हो सके, इसके लिए यहां आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. जेवर में बन रहे दक्षिण एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट को 2024 से शुरू कर दिया जाएगा. यहां ऑटोमेटेड पीपल्स मूवर्स भी लगाए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल: भवानीपुर उप-चुनाव लड़ने जा रहीं ममता बनर्जी के पास कितनी है संपत्ति? 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी भवानीपुर उप-चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मैदान में उतरने जा रही हैं. 30 सितंबर को होने वाले उप-चुनाव में बनर्जी के सामने बीजेपी ने प्रिंयका टिबरेवाल को उतारा है. ममता बनर्जी ने बीते दिन नामांकन भवानीपुर से नामांकन दाखिल किया. ममता बनर्जी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास सिर्फ 69,255 रुपये बतौर कैश मौजूद है.

पंजशीर में PAK की नापाक चाल, तालिबान का साथ देकर रच रहा अमरुल्ला सालेह को मारने की साजिश

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद नई सरकार का गठन कर चुके तालिबान के कब्जे से अब भी पंजशीर घाटी दूर है. पंजशीर में अफगान नेशनल रेसिस्टेंस फोर्स किसी भी सूरत में तालिबान के साथ लड़ाई हारने को तैयार नहीं है. तालिबान के लड़ाकों के पास भारी मात्रा में हथियार होने के बावजूद भी वह अब तक पंजशीर प्रांत के 60 फीसदी हिस्से पर कब्जा नहीं जमा सके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement