scorecardresearch
 

चिरंजीवी के भांजे एक्टर साई धरम तेज सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबिली हिल्स और IKEA स्ट्रेच के बीच साई अपनी बाइक पर संतुलन खो बैठे और उनकी दुर्घटना हो गई. हादसे के बाद साई वहीं गिर पड़े. जब सड़क से गुजरते लोगों ने उन्हें देखा तो उन्होंने पुलिस की मदद से एक्टर को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया.

Advertisement
X
साई धरम तेज
साई धरम तेज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम फेम साई धरम तेज सड़क दुर्घटना में घायल
  • स्पोर्ट्स बाइक चलाते वक्त बिगड़ा संतुलन
  • चिरंजीवी-पवन कल्याण के हैं भांजे

साउथ सिनेमा के उभरते स्टार साई धरम तेज सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में एक्टर को अपोलो जुबिली हिल्स में श‍िफ्ट कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थि‍र बनी हुई है. यह दुर्घटना साइबराबाद के आइकॉन‍िक केबल ब्रिज पर हुई है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबिली हिल्स और IKEA स्ट्रेच के बीच साई अपनी बाइक पर संतुलन खो बैठे और उनके साथ ये हादसा हो गया. हादसे के बाद साई सड़क पर ही गिर पड़े. जब सड़क से गुजरते लोगों ने उन्हें देखा तो उन्होंने पुलिस की मदद से एक्टर को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया. बाइक से गिरने पर साई को चोटें आई हैं.

अब कैसी है तबीयत? 

अस्पताल ने साई धरम तेज का हेल्थ अपडेट साझा किया है. अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक एक्टर की हालत अभी स्थ‍िर और उनके शरीर के सभी अहम अंग काम कर रहे हैं. उन्हें ICU में अस‍िस्टेड रेस्प‍िरेशन में ही रखा जाएगा और उनकी हालत पर निगरानी रखी जाएगी.  

कैमरे में कैद हुआ हादसा

ब्रिज पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में साई के एक्सीडेंट का वीड‍ियो कैप्चर हुआ है. इसमें एक्टर को स्क‍िट खाकर सड़क के बीचोबीच गिरते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

ये भी देखें:   PAK एक्ट्रेस Saba Qamar के खिलाफ अरेस्ट वारंट, मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने का आरोप

मामा पवन कल्याण एक्टर से मिलने आए अस्पताल  

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर साई के मामा एक्टर पवन कल्याण व अन्य सेल‍िब्रिटीज अस्पताल पहुंचें. साइबराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. साई धरम तेज, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी के भांजे हैं. साई, अल्लु अर्जुन, राम चरण, अल्लु श‍िरीष और वरुण तेज के कज‍िन हैं. 

साई धरम तेज

Bigg Boss से एलिमिनेट होने का गुस्सा, इन सेलेब्स ने मेकर्स-होस्ट से लिया पंगा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sai Dharam Tej (@jetpanja)

इन फिल्मों में नजर आए एक्टर 

साई धरम तेज ने 2014 में फिल्म Pilla Nuvvu Leni Jeevitham से डेब्यू किया था. इसके बाद Subramanyam for Sale, Supreme] Solo Brathuke So Better, Rey, Winner, Thikka, Nakshatram आद‍ि फिल्मों में नजर आ चुके हैं. Supreme साई के कर‍ियर की अब तक की बेस्ट फिल्म रही है. 

 

Advertisement
Advertisement