scorecardresearch
 

JK: बांदीपोरा में सेना का आतंक पर प्रहार, मार गिराये 2 आतंकी, ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बंदीपोरा (Bandipora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर (Encounter) में दो आतंकी (Terrorist) मार गिराए गए हैं. हालांकि इन आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए हैं. (फाइल फोटो)
सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
  • एनकाउंटर में तीन जवान भी घायल
  • आतंकियों के छिपे होने की मिली थी खबर

जम्मू कश्मीर (Terrorist) के बांदीपोरा (Bandipora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर (Encounter) में दो आतंकी (Terrorist) मार गिराए गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानाकरी दी. हालांकि इन आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सोकबाबा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी जिसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ.

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के तीन जवान भी घायल हुए हैं. इस ऑपरेशन में  जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की टीम शामिल है. ऑपरेशन अब भी जारी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जैसे ही पुलिस और आर्मी के जवान संदिग्ध जगह पर पहुंचे, यहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों का कहना है कि यहां मौजूद आतंकियों की संख्या की सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.

उधर, जम्मू और कश्मीर के पूंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में माइन ब्लास्ट के बाद सेना का एक जवान शहीद हो गया. यह घटना लाइन ऑफ कंट्रोल (Loc) के पास हुई है .जवान माइन ब्लास्ट में बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नजदीकी इलाके में तैनात सुरक्षाबलों की पूरी टुकड़ी मौके पर पहुंची है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट, खुफिया एजेंसियों ने ड्रोन जिहाद को लेकर चेताया
 
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. अखनूर में सेना ने एक बड़े पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. सुरक्षाबलों को इस ड्रोन के साथ  पांच किलो IED भी मिला था. ड्रोन का वजन लगभग 17 किलो था. मिली जानकारी के मुताबिक इस ड्रोन के कुछ पार्ट चीन और कुछ ताइवान में बने हैं.

(इनपुट- रऊफ अहमद)

 

Advertisement
Advertisement