scorecardresearch
 

NEET पेपरलीक: कूरियर कंपनी को पेपर पहुंचाते वक्त नहीं किया गया SOP का पालन, तस्वीर से खड़े हुए सवाल

पेपर लीक मामले से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें झारखंड हजारीबाग के एक स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद हैं. ये वीडियो और तस्वीरें 5 मई की हैं, जब एग्जाम खत्म हो गया था और आंसर सीट वापस टेंपो से भेजी जा रही थी.

Advertisement
X
नीट पेपर लीक
नीट पेपर लीक

नीट पेपर गड़बड़ी को लेकर घमासान जारी है. सवाल ये कि आखिर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले कौन हैं. एक के बाद एक नए किरदार सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. अब, वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें झारखंड हजारीबाग के एक स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद हैं. ये वीडियो और तस्वीरें 5 मई की हैं, जब एग्जाम खत्म हो गया था और आंसर सीट वापस टेंपो से भेजी जा रही थी. 

NEET Paper Leak

तस्वीर में दिख रहे बॉक्स में NEET का पेपर सेंटर आया था. बॉक्स को अगर ध्यान से देखा जाए तो एक हैंडल अलग रंग का है और दूसरा अलग रंग का है. बॉक्स में स्टीकर (मुमकिन है क्यूआर कोड हो) भी कुछ अलग तरह का दिख रहा है.

इन तमाम बॉक्स के हैंडल के अलग रंग को लेकर प्रिंसिपल से EOU की टीम ने पूछताछ की थी कि ऐसा क्यों हैं जबकि बॉक्स तो एक ही कंपनी से एक साथ खरीदा गया होगा. इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि कई बार NTA ऐसा करता है.

खंगाले गए CCTV कैमरे

प्रिंसिपल से पूछताछ के बाद EOU की टीम कूरियर कम्पनी के ऑफिस पहुंची थी और सीसीटीवी भी खंगाला गया था, जिसमें दिखाई दिया कि रांची से ट्रक के जरिए पेपर आया था. ट्रक में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था, ड्राइवर ने पेपर कूरियर कंपनी के ऑफिस के बाहर ही रखा और चला गया. इसका मतलब उस वक्त कूरियर कंपनी के स्टोर शटर बंद था और शटर के बाहर ही पेपर को रख दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सरकार हाई लेवल कमेटी का गठन कर रही है...' नीट पेपरलीक पर बोले शिक्षा मंत्री

ट्रक ड्राइवर से भी इओयू की टीम ने पूछताछ की थी जिसमें पता चला कि रांची से जब कूरियर कंपनी को पेपर पहुंचाया गया तो किसी तरह के SOP का पालन नहीं किया गया.

कैसे हुआ लीक का शक

5 मई, 2024 को आयोजित नीट यूजी-2024 परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर तुरंत बाद सवाल खड़े होने शुरू हो गए.दरअसल ऐसा पहली बार हुआ था जब नीट की परीक्षा में 67 छात्रों ने 720/720 अंक प्राप्त किए थे. क्योंकि अक्सर ऐसा होता रहा है कि 2 या 3 ही टॉपर रहे थे. जैसे ही यह पता चला कि 67 लोग टॉपर हैं तो शक की सुई घूमने लगी. मामला हाइलाइट हुआ और मेडिकल छात्रों और शिक्षकों ने ने चिंता जताते हुए अनियमितताओं को चिन्हित किया और जांच की मांग की.

पटना पुलिस के एक्शन से पेपर लीक मामला प्रकाश में आया

परीक्षा के दिन, पटना पुलिस (शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन) ने एक टिप के आधार पर कथित पेपर लीक पर मामला दर्ज किया था, जिसके बाद छापेमारी और गिरफ्तारियां हुईं. पटना पुलिस ने इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जो शास्त्रीनगर एसएचओ अमर कुमार के बयान के आधार पर दर्ज किया गया था, जिन्हें नीट उम्मीदवारों द्वारा खुद व्यक्तिगत सूचना दी थी. कॉल करने वाले ने पेपर लीक में शामिल नीट उम्मीदवारों को ले जा रही एक डस्टर कार के बारे में विस्तार से बताया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 5 मई 2024 को दोपहर 2:05 बजे (2 बजे नीट यूजी का पेपर शुरू हुआ था.) गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का पेपर लीक किया गया है. आगे बताया गया कि सफेद रेनॉल्ट डस्टर गाड़ी में गिरोह के सदस्य परीक्षा केंद्र आसपास ही घूम रहे हैं. एसएचओ ने आगे बताया कि (FIR के आधार पर) गाड़ी की तलाश के लिए बेली रोड पर राजवंशी नगर मोड के पास गाड़ी चेकिंग शुरू किया.

चेकिंग के दौरान बेली रोड पर पटेल भवन की तरफ से सफेद रंग की रेनॉल्ट डस्टर गाड़ी सामने आते हुए दिखाई दी, जिसकी घेराबंदी करके रोका गया. गाड़ी में तीन लोग थे, जो गाड़ी रोककर तेजी से भगाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें बल के सहयोग से पकड़ा. पकड़े गए लोगों से जब नाम पूछा गया तो एक का नाम सिकंदर यादवेंदु (56 वर्षीय), दूसरे का अखिलेश कुमार (43 वर्षीय) और तीसरे के नाम बिट्टू कुमार (38 वर्षीय) बताया.

नेटवर्क का खुलासा: प्रमुख गिरफ्तारियां और छापे

खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी निगरानी के ज़रिए, EOU ने प्रश्नपत्र लीक के मुख्य मास्टरमाइंड से दो और प्रमुख संदिग्धों की पहचान की और उन्हें गिरफ़्तार किया. झारखंड के देवीपुर में एक फार्महाउस पर एक छापेमारी में संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया. गिरफ़्तार किए गए लोगों में से एक, बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू, गिरोह के कुख्यात नेता संजीव कुमार उर्फ ​​लूटन मुखिया का अहम लिंक था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement