केंद्र सरकार 5 राज्यों में खालिस्तानी नेटवर्क और ड्रग ट्रैफिकिंग मॉड्यूल को खत्म करने के लिए बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जांच एजेंसियों को दिल्ली/NCR और दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और UP में खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने NIA, ED, IB, रॉ और दिल्ली पुलिस सहित दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ हुई अहम बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया है.
बताया जा रहा है कि NIA दिल्ली और आसपास के राज्यों में बढ़ रही खालिस्तानी एक्टिविटी पर FIR दर्ज करेगी. वहीं गृह मंत्रालय ने NIA को ड्रोन के जरिये हथियार, IED, विस्फोटक भेजने पर खालिस्तानी गैंग और उससे जुड़े संगठनों पर FIR दर्ज करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके चलते 5 खालिस्तानी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इनमें खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट(KLF), बब्बर खालसा इंटरनेशनल(BKI), सिख यूथ फेडरेशन(SYF), सिख फ़ॉर जस्टिस(SFJ) और खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स (KTF) आदि संगठन शामिल हैं.
बता दें कि IB और NIA के पास ऐसी पुख्ता जानकारी है कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में जो IED और विस्फोटक पिछले कुछ महीनों में मिले हैं, उनके पीछे ISI और पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी संगठनों का हाथ है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं. खालिस्तानी संगठनों को विदेशी फंडिंग कहां से आ रही है, उसकी भी जांच की जाएगी. इसके साथ ही SFJ, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान ज़िन्दाबाद फ़ोर्स, खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स पर भी शिकंजा कसा जाएगी और उनकी विदेशी फंडिंग की जांच की जाएगी.