मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) तीसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी प्रिसिला चैन (Priscilla Chan) ने शनिवार को तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया. बेटी का नाम ऑरेलिया चैन जकरबर्ग रखा गया है. जकरबर्ग ने नवजात बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी.
जकरबर्ग ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि दुनिया में आपका स्वागत है ऑरेलिया चैन जकरबर्ग. आप ईश्वर का आशीर्वाद हो.
जकरबर्ग और प्रिसिला की पहले से दो बेटियां मैक्सिमा (7) और ऑगस्ट (5) हैं. जकरबर्ग की तीनों बेटियों के नाम बहुत रोचक हैं और इन नामों के साथ रोमन का रोचक इतिहास जुड़ा हुआ है.
रोम के महान सम्राटों के नाम पर बेटियों के नाम
मार्क जकरबर्ग ने 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान प्राचीन रोमन इतिहास को लेकर अपनी दिलचस्पी पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि प्राचीन रोम में उनकी दिलचस्पी है और इसकी वजह यह है कि हाई स्कूल के दौरान उन्होंने लैटिन और रोमन सम्राट ऑगस्टस सीजर के बारे में पढ़ा था.
जकरबर्ग की तीसरी बेटी ऑरेलिया का नाम रोम सम्राट मार्कस ऑरेलियस से प्रेरित है, जिनका शासनकाल को रोमन साम्राज्य का स्वर्णयुग माना जाता है. वह स्टोइक दार्शनिक थे.
उनकी पहली बेटी मैक्सिमा का नाम लैटिन शब्द मैक्सिमस से लिया गया है. उनकी दूसरी बेटी का नाम ऑगस्टस है, जो सम्राट ऑगस्टस सीजर के नाम से प्रेरित है. जकरबर्ग की रोम के प्रति दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2012 में प्रिसिला से शादी के बाद मार्क ने अपना हनीमून रोम में ही मनाया था.
बता दें कि मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला चैन की पहली मुलाकात 2003 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक पार्टी के दौरान हुई थी. दोनों ने ंलंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में शादी कर ली थी.