scorecardresearch
 

फडणवीस होंगे CM! डिप्टी के लिए शिंदे नरम लेकिन... अमित शाह के साथ बैठक से क्या निकले संकेत?

दिल्ली में गुरुवार शाम को महायुति के शीर्ष तीन नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक अहम बैठक हुई. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली जिसमें गृह मंत्री ने तीनों दलों के नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात की.

Advertisement
X
देवेन्द्र फडणवीस, अमित शाह और एकनाथ शिंदे
देवेन्द्र फडणवीस, अमित शाह और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस जारी है. 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम आया था और महायुति की प्रचंड जीत हुई. अकेले बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई लेकिन छह दिन बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार नहीं बन पाई है. कल देर शाम दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग बात ही.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी सांसद सुनील तटकरे भी शाह के घर पहुंचे थे, लेकिन करीब तीन घंटे की कवायद के बाद भी सीएम का नाम तय नहीं हो पाया. बड़ा सवाल ये है कि पेंच कहां फंसा हुआ है.

गृह मंत्रालय चाहते हैं शिंदे

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल अमित शाह के साथ बैठक में एकनाथ शिंदे को संकेत दे दिया गया कि सीएम फडणवीस ही होंगे. एकनाथ शिंदे शुरू में डिप्टी सीएम के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में उनका रूख नरम हुआ. शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 'ओवरकॉन्फिडेंस में हार गई कांग्रेस... MVA सहयोगियों को किया दरकिनार,' महाराष्ट्र के नतीजे पर शिवसेना का दावा

आज मुंबई में शाम को महायुति के तीनों नेताओं की बैठक होनी है और कल विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी विधायकों की बैठक हो सकती है. इन बैठकों के बाद दिल्ली में भी महायुति की एक बैठक प्रस्तावित है. इससे साफ है कि अभी नई सरकार के गठन में समय लग सकता है.

Advertisement

शिवसेना की नजर भारी भरकम मंत्रालयों पर

शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं का मानना ​​है कि एकनाथ शिंदे को कुछ भारी-भरकम विभागों के साथ कैबिनेट का हिस्सा बनाया जाना चाहिए, जो महाराष्ट्र में पार्टी को और मजबूत करने के लिए फायदेमंद होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना ​​है कि सरकार में एकनाथ शिंदे की अनुपस्थिति से पार्टी विधायकों को सरकार में पर्याप्त हिस्सेदारी और फंड पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.

 इसी तरह अजित पवार की नजरें भी उपमुख्यमंत्री पद के साथ वित्त विभाग पर है. भाजपा नेतृत्व वित्त और योजना विभाग अपने पास रखना चाह रहा है. अजित पवार कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, खेल, ग्रामीण विकास, सहकारिता और विपणन जैसे मंत्रालयों को अपने पास रखने पर जोर देंगे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन? शाह के घर 3 घंटे मैराथन मीटिंग, लेकिन नहीं हो पाया फैसला... मुंबई लौटे महायुति नेता

मंत्री पद बंटवारे का फॉर्मूला

सूत्रों के अनुसार, सरकार में विभागों के बंटवारे में प्रत्येक सहयोगी दल की हिस्सेदारी तय करने के लिए छह विधायकों पर एक मंत्री पद के फॉर्मूले पर विचार किया जाएगा. इसके अनुसार, भाजपा के पास करीब 21 से 22 मंत्री पद, शिवसेना शिंदे गुट को 10 से 12 मंत्रालय और अजित पवार एनसीपी गुट को करीब 8 से 9 मंत्रालय मिलेंगे. महाराष्ट्र में मंत्री पद का कुल कोटा मुख्यमंत्री पद सहित 43 से अधिक नहीं होना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement