पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक ऐसी महिला गिरफ्तार की गई है, जिसने अपने पति की ही हत्या कर दी. महिला पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर अपने सो रहे पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. मुंबई पुलिस (Mumbai) ने बंगाल से एक 32 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. उस पर अपने पति की हत्या करने का आरोप है. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
महिला ने कथित तौर पर 18 जुलाई को अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जब वह यहां भांडुप इलाके के कोंकणनगर में एक कॉन्स्ट्रक्शन साइट पर सो रहा था.
शराब पीकर पीटता था पति
अधिकारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति नियमित शराब पिया करता था और रोज अपनी पत्नी को पीटता था. जिस दिन महिला ने अपने पति की हत्या की, उस दिन भी व्यक्ति ने महिला को पीटा था.
बता दें कि महिला ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गई. इतना ही नहीं वो राज्य छोड़कर ही चली गई. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति की हत्या करने के बाद वहां से निकली और पश्चिम बंगाल भाग गई.
यह भी पढ़ें: Mumbai Crime: मुंबई एयरपोर्ट पर 13 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त, 11 यात्री गिरफ्तार
इसके बाद मुंबई पुलिस, पश्चिम बंगाल पहुंची और महिला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है.