26/11 हमलों की जांच का नेतृत्व करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी देवेन भारती को मुंबई पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले भारती, विवेक फनसालकर की जगह लेंगे, जो बुधवार को रिटायर हो गए.
बिहार के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती ने साल 2023 से मुंबई पुलिस के स्पेशल कमिश्नर के रूप में काम कर रहे हैं. स्पेशल कमिश्नर का पोस्ट विपक्ष की आलोचना के बीच महायुति सरकार द्वारा बनाया गया था.
कैसा रहा है अब तक का कार्यकाल?
अपने पूरे करियर के दौरान देवेन भारती ने मुंबई में कई बड़े पदों पर काम किया. वे मुंबई के सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले संयुक्त पुलिस आयुक्तों (कानून और व्यवस्था) में से एक थे. उन्होंने एडिशनल पुलिस कमिश्नर (अपराध शाखा) के रूप में भी काम किया और महाराष्ट्र राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) का नेतृत्व किया.
यह भी पढ़ें: IPS देवेन भारती मुंबई के पहले स्पेशल पुलिस कमिश्नर बने, नई पोस्ट पर मिली नियुक्ति
तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी-शिवसेना सरकार के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में देवेन भारती ने मुंबई के 90 से अधिक स्टेशनों के कामकाज की देखरेख की. तब उन्हें महाराष्ट्र के सबसे ताकतवर पुलिस अधिकारियों में गिना जाता था.
हालांकि, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के तहत देवेन भारती को दरकिनार कर दिया गया और उन्हें महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (MSSC) का प्रभारी बना दिया गया.