scorecardresearch
 

कोलकाता कांडः हाथ में मोमबत्ती, सड़कों पर पेंटिंग...हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग

रविवार को हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स कोलकाता की सड़कों पर उतरे. हाथों में मोमबत्ती लिए युवाओं ने नारेबाजी की. इस दौरान सड़कों पर पेंटिंग भी बनाई गई.जाधवपुर की सड़कों पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई. कुछ हाथों में तिरंगा भी देखने को मिला.

Advertisement
X
कोलकाता की सड़कों पर छात्रों का प्रदर्शन.
कोलकाता की सड़कों पर छात्रों का प्रदर्शन.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस दर्दनाक घटना को बीते करीब एक महीना हो गया. लेकिन सड़कों पर लोगों का गुस्सा अब भी बना हुआ है. कोलकाता में हर दिन हजारों की संख्या में लोग इस घटना के विरोध, आरोपी को सजा और सख्त कानून की मांग के लिए सड़कों पर हैं. इसी बीच, रविवार रात को भी  युवाओं का प्रदर्शन देखने को मिला.

सड़कों पर पेंटिंग, हाथ में मोमबत्ती...

रविवार को हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स कोलकाता की सड़कों पर उतरे. हाथों में मोमबत्ती लिए युवाओं ने नारेबाजी की. इस दौरान सड़कों पर बलात्कार रोकने से संबंधित पेंटिंग भी बनाई गई.जाधवपुर की सड़कों पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई. कुछ हाथों में तिरंगा भी देखने को मिला. लोग जल्द से जल्द आरोपी को सजा देने की मांग करते दिखे.

kolkata

kolkata

हर वर्ग के लोग हुए शामिल

इस प्रदर्शन में हर वर्ग के लोग शामिल हुए. कई शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व छात्र, मिट्टी के मॉडलर, रिक्शा चालक और जूनियर डॉक्टर कोलकाता की सड़कों पर अलग-अलग तरीके से उतरे और एक महीने पहले हुए लेडी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

kolkata

दक्षिण कोलकाता में 40 से अधिक स्कूलों के लगभग 4 हजार पूर्व छात्र, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं, ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए 2 किलोमीटर की दूरी तय की है. विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने गरियाहाट से श्यामाप्रसाद मुखर्जी रोड के चौराहे तक रास बिहारी एवेन्यू से चलते हुए 'हमें न्याय चाहिए' के ​​नारे लगाए. पीड़िता की मां ने लोगों का आभार जताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: ममता बनर्जी तत्काल बुलाएं कैबिनेट की बैठक, राज्यपाल की CM को नसीहत

सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले की सुनवाई करेगा. सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 9 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी. बता दें कि 8-9 अगस्त की रात को आरजी कर अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियत की खबर सामने आई थी. इसके बाद से लोगों का प्रदर्शन जारी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement