Kiss Day 13th Feb 2024: Wishes, Quotes and Whatsapp Status: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में एक खूबसूरत पार्टनर का साथ हो. ऐसे में उपहारों से उसे सरप्राइज करना, उसके साथ वक्त गुजारना और फिर इजहार-ए-मोहब्बत के लिए वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) से बढ़िया कोई मौका नहीं होता. वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे (KIss Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने क्रश को किस करके प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं जो रिश्ते में मिठास घोल देंगे.
> तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क की आग सनम
कि अब हर वक्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है.
Happy Kiss Day
>ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी मस्त-सी किस करेंगे.
Happy Kiss Day 2024
>सांसों में बड़ी बेकरारी है
आंखों में कई रात जगे
कहीं कभी लग जाये दिल तो
कहीं फिर दिल ना लगे
Happy Kiss Day
यह भी पढ़ें: किस करने से शरीर को 8 फायदे, जानें क्या कहता है विज्ञान
>दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
Happy Kiss Day
>वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
Happy Kiss Day
> जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं,
Happy Kiss Day
यह भी पढ़ें: प्रभास के फैंस को मिलेगा वेलेंटाइन्स डे पर तोहफा, रिलीज होगा राधेश्याम का टीजर
> वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Kiss Day
> तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गई है.
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गई है.
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गई है.
Happy Kiss Day