आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 23 और 24 जुलाई को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे, जहां दोनों नेता मोडासा और डेडियापाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी सरकार पर निशाना साधेंगे. वह वहां आप नेता चैतर वसावा की गिरफ्तारी का भी मुद्दा उठाएंगे. अपने इस दो दिवसीय दौरे के बारे में केजरीवाल ने एक्स पर जानकारी दी है.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, 'गुजरात में अपने दूध के उचित दाम मांग रहे किसान पशुपालकों के प्रदर्शन पर बीजेपी सरकार ने लाठीचार्ज कर दिया. एक किसान की मौत हो गई.'
उन्होंने कहा कि घोर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर आम आदमी पार्टी के नेता चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया.
केजरीवाल ने दावा किया कि 30 साल शासन करने के बाद आज गुजरात में बीजेपी का अहंकार और भ्रष्टाचार चरम पर है. मैं और भगवंत मान दो दिन की यात्रा पर गुजरात जा रहे हैं. हम मोडासा और डेडियापाडा में गुजरात के लोगों के पक्ष में रैली में शामिल होंगे.
केजरीवाल और भगवंत मान की मोडासा और डेडियापाड़ा में होने वाली रैलियों का उद्देश्य गुजरात की जनता के मुद्दों को उठाना और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ जनमत तैयार करना है. ये रैलियां आम आदमी पार्टी की गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही हैं, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर. जहां AAP ने हाल के सालों में गुजरात में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए सक्रिय प्रयास किए हैं और ये रैलियां उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताई जा रही हैं.
आपको बता दें कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनको लेकर AAP ने राज्यभर में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.