scorecardresearch
 

Indian Railways: भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत की यात्रा, 1185 रुपये की EMI पर दें किराया, जानें डिटेल्स

इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जाएगा. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. जिसमें 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) उपलब्ध होंगी. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Bharat Gaurav Tourist Train
Bharat Gaurav Tourist Train

आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन के जरिए समय-समय पर टूर यात्रा चलाता रहता है. इस बार भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा के तहत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पर्यटकों को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत की यात्रा कराई जाएगी. इस यात्रा में रामेश्वरम- मीनाक्षी मंदिर(मदुरै)-कन्याकुमारी–तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. 12 रात और 13 दिनों की ये यात्रा 13 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक होगी.

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण

इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को रामेश्वरम,मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जाएगा. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. जिसमें 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) उपलब्ध होंगी.

पर्यटकों के ट्रेन में उतरने/चढ़ने के स्टेशन गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-बनारस-प्रयागराज-प्रतापगढ़–रायबरेली– लखनऊ- कानपुर- उरई- वीरांगना लक्ष्मीबाई - ललितपुर एवं बीना होंगे. इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है.

कितना होगा किराया?

> इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज का मूल्य रू- 24,450/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू- 23,000/- है. जिसमे स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था शामिल है.

Advertisement

> स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू- 40,850/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू- 39,150/- है. जिसमें 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी.

> कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू- 54,200/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू .52,150/- है. (जिसमें 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी.

इस तरह से करें बुकिंग

इस संदर्भ में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में LTC एवं EMI (रू0-1185/- प्रति माह से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है .ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.

उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. साथ ही उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

Advertisement

इस टूर पैकेट का पैकेज कोड NZBG-40 है.अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.
लखनऊ - 9506890926/8708785824/8445137807/7988676189/8287930913.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement