IRCTC Tour Package: नेपाल की खूबसूरती दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों यात्री घूमने आते हैं. नेपाल में प्राचीन मंदिर, पहाड़, झड़ने सहित कई जगह घूमने के लिए फेमस हैं. अगर आप भी नेपाल घूमना चाहते हैं तो IRCTC का टूर पैकेज बुक कर ट्रिप प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं टूर पैकेज की डिटेल्स और बुकिंग प्रोसेस.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के टूर पैकेज का नाम Best of Nepal टूर पैकेज है. यह पैकेज 6 दिनों का होगा. इस ट्रिप की शुरुआत 10 नवंबर और 5 दिसंबर और 22 दिसंबर को होगी. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 05 रात और 06 दिनों का होगा. जिसमें आपको काठमांडू और पोखरा जिसमें पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपके 49000 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करने पर आपका 40000 हजार खर्च आएगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 39600 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो आपके 36500 रुपये खर्च होंगे. वहीं, अगर इस ट्रिप में कोई 2 से 11 साल का बच्चा जाता है तो 28000 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 21-30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
अगर आप पैकेज शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट से 90 फीसदी काट कर दिया जाएगा. वहीं, अगर आप ट्रिप शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287930747
8287930624
8287930718
9717648888
ई-मेल:
rashmi.yadav@irct.com, manoj.k@irctc.com
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक