IRCTC Tour Package: अगर आपको फिल्में देखने का शौक है तो आपको हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक बार जरूर जाना चाहिए. यहां कुछ- कुछ होता है, कुरुक्षेत्र, हनुमान, चेन्नई एक्सप्रेस, चाइना टाउन ,बादशाह, बाहुबली 2: द कन्क्लुजन, बाहुबली: द बिगिनिंग जैसे कई बड़ी बजट की फिल्मों की शूटिंग हुई है. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक करना होगा ये पैकेज.
यहां जानें पैकेज डिटेल
इस पैकेज के लिए आपको 28,300 रुपये खर्च करने होंगे. जिसमें आपको हैदराबाद, रामोजी फिल्म सिटी और श्रीशैलम घूमने का मौका मिलेगा. ये ट्रिप अगस्त के लिए है. जिसकी शुरुआत राजकोट से 22 अगस्त को होगी.

इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर आपको ट्रिप से जुड़ी कोई सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
9321901849
9321901851
9653661717
कितने दिन की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिन और 5 रातों की होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Hyderabad, Srisailam & Ramoji Film City tour package है. इस पैकेज को बुक करने के
आपके 28,300 रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन आप अपनी सुविधा अनुसार, अलग-अलग पैकेज चुन सकते हैं. इस पैकेज में आपको 3AC ट्रेन से लाया और ले जाया जाएगा. अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 34900 रुपये लगेंगे.
वहीं, डबल शेयरिंग के लिए 28500, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 28,300 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए बेड लेते हैं तो उसके लिए आपको 25,400 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर 5 साल से 7 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड बुक नहीं करते हैं तो भी आपको 25,400 रुपये का टिकट लेना होगा.
तो चलिए जानते हैं डिटेल
इस ट्रिप के लिए आपको 22 अगस्त को सुबह 05:30 बजे राजकोट से ट्रेन मिलेगी, जो आपको अगले दिन 07:30 बजे हैदराबाद पहुंचाएगी. वहां से वापसी में आपको 27 अगस्त को दोपहर 03:10 बजे ट्रेन मिलेगी, जो अगले दिन शाम 05:10 बजे आपको राजकोट पहुंचा देगी.
टूर पैकेज में आपको क्या-क्या मिलेगा?
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?
यहां चेक करें होटल डिटेल
इस पैकेज में आपको हैदराबाद के होटल सेंट्रल कोर्ट या इसी कैटेगरी के होटल में ठहराया जाएगा.
यात्रा के दौरान जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट
वोटर कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट या कोई सरकारी आई कार्ड
यहां जानें टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हो तो आपको पैकेज कॉस्ट से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. वहीं, 8 से 14 दिन पहले कैंसल करने पर 25 परसेंट, 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 परसेंट और अगर 4 दिन या इसके बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट का एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
इस नंबर या ई-मेल पर कर सकते हैं संपर्क
Email us: roadi@irctc.com
9321901849, 9321901851, 9321901852,
7021090644,7021090612,7021090626,
7021090572,7021090837,7021090498
8287931627, 8287931728, 8287931718
Telephone: 079-29724433, 079-49190037