IRCTC TOUR PACKAGE: गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं, ऐसे में अगर आप जून में अपने परिवार संग कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो तिरुपति बालाजी के दर्शन आपके लिए बजट में एक शानदार ट्रिप हो सकती है. इसके लिए आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना होगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं ये पैकेज.
Wake up to temple bells and soak in the spiritual vibes, from the heights of #Tirumala to the peaceful streets of #Tirupati.
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 14, 2024
Destinations: Tirupati – Kanipakam - Srinivasa Mangapuram – Srikalahasti – Tiruchanur – Tirumala- Govindaraja Swami Temple - ISKCON Temple
Departure:… pic.twitter.com/3r651NQZUp
सस्ते में बुक करें ये पैकेज
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम तिरुपति बालाजी दर्शन है. इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज बुक करने के लिए आपको अपनी जेब से 17730 रुपये खर्च करने होंगे. ट्रिप की शुरुआत 21 जून से होगी. यात्रा की शुरुआत विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस ट्रिप के जरिए आप एक साथ कनिपकम, श्रीकालाहस्ती, श्रीनिवास मंगापुरम, तिरुचाणूर, तिरुमाला, तिरुपति घूम सकते हैं.
कितना लगेगा किराया?
पैकेज की बात करें को सिंगल शेयरिंग में आपको 22525, डबल शेयरिंग में 19155, ट्रिपल शेयरिंग में 18969 लगेगा. इसके अलावा अगर आपके साथ कोई बच्चा भी जा रहा है तो उसके लिए अलग से बेड के लिए आपको 17340 रुपये देने होंगे. अगर आप बेड नहीं लेना चाहते हैं तो आपको 16845 लगेगा.
नोट कर लें ये बातें
आप तीर्थ स्थल पर जा रहे हैं इसलिए घूमने के लिए कुछ ड्रेस कोड फॉलो करने को कहा गया है. यात्रा के दौरान पुरुषों को सफेद धोती या कुर्ता पजामा पहनने को कहा गया है. वहीं, महिलाओं को यात्रा को दौरान साड़ी या सलवार कमीज पहनने को कहा गया है. सभी यात्रियों को टी-शर्ट और जींस पहनने के लिए मना किया गया है. टिकट में आपको अगर नाम, उम्र और जेंडर में किसी तरह का कोई बदलाव करना है तो यात्रा शुरू होने के 12 दिन पहले आवेदन करना होगा.फ्लाइट टिकट बुक होने के बाद टिकट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
क्यों प्रसिद्ध है तिरुपति बालाजी?
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमाला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है, जो विश्व भर में जाना जाता है. यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री वेंकटेश्वर स्वामी को समर्पित है. मान्यता है कि, इस मंदिर के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
यात्रा से संबंधी किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल
यहां से चेक करें पैकेज डीटेल- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBA40A
यहां से बुक करें पैकेज-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBA40A