scorecardresearch
 

IRCTC: पंच तख्त की यात्रा कराएगी गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन, जानिए रूट और किराया

Panj Takht Yatra Tourist Train: आईआरसीटीसी द्वारा संचालित गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन से 5 से 15 अप्रैल तक 10 रात्रि एवं 11 दिनों के लिये पंच तख्त की यात्रा आयोजित की गई है. इस यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और मुरादाबाद स्टेशनों पर इस स्पेशल ट्रेन में चढ़ने-उतरने की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
X
Railway Tourist Train
Railway Tourist Train

IRCTC एक तरफ जहां देश-विदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सिख धर्म के अनुयायियों एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए पंच तख्त की यात्रा का टूर पैकेज शुरू करने जा रहा है. आईआरसीटीसी द्वारा संचालित गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन से 5 से 15 अप्रैल तक 10 रात्रि एवं 11 दिनों के लिये पंच तख्त की यात्रा आयोजित की गई है.

खास बात यह है कि इस यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और मुरादाबाद स्टेशनों पर इस स्पेशल ट्रेन में चढ़ने-उतरने की व्यवस्था की गई है.

इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण 
 

इस यात्रा के दौरान आनंदपुर साहिब मे श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब मे गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद मे गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर मे श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, भटिंडा मे श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ मे तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर मे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं पटना मे गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब का भ्रमण कराया जाएगा.

यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं 

इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ एसी/नॉन एसी होटल में रूकने एवं एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा.

Advertisement

जानिए कितना होगा किराया
 

इस टूर के लिए कम्फर्ट श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.48275/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-39999/- प्रति व्यक्ति निर्धारित है. इस पैकेज में ट्रेन में 2 AC में टिकट के साथ-साथ बजट होटल में एसी रूम मे ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही साथ एयर कंडीशंड ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था रहेगी.

स्टैंडर्ड श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-36196/- प्रति व्यक्ति है. दो या तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-29999/- प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में ट्रेन की जर्नी 3 एसी में होगी. साथ ही बजट होटल में नॉन एसी रूम और 9c ट्रांसपोर्ट  की सुविधा दी जाएगी.

इकोनामी/बजट श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 24127/- प्रति व्यक्ति है. दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-19999/- प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में स्लीपर क्लास में ट्रेन जर्नी होगी और ठहरने का इंतजाम नॉन एसी होटल में होगा. लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.

ख़ास बात यह है कि इसमें LTC एवं EMI (रू0-961/- से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी.

Advertisement

इस तरह से करें बुकिंग 

आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: लखनऊ-8287930908/8287930909ध्8287930902
कानपुर- 8595924298/ 8287930930 

 

Advertisement
Advertisement