scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बिना घुसे भारत ने कैसे तबाह किए 9 आतंकी कैंप... ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा

भारत ने अपने ही हवाई क्षेत्र में रहकर क्रूज मिसाइल और ड्रोन के जरिए PoK और पाकिस्तान में बने इन आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है. इसके लिए राफेल के अलावा ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल से भी अटैक किया गया है जिसकी रेंज 400-600 किमी के बीच है.

Advertisement
X
पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकाने भी तबाह
पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकाने भी तबाह

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस खबर का इंतजार पूरा देश कर रहा था, वो आखिरकार आ ही गई. भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और PoK स्थित 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया है. तीनों सेना की इस संयुक्त कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान में दाखिल हुए बिना 100 किमी अंदर स्थित बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को बमबारी करके उड़ा दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान में बने कुल चार और पीओके में स्थित पांच आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया है.

स्कैल्प और हैमर मिसाइल

सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30MKI जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे वक्त से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते रहे हैं. इसके अलावा स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइलों से लैस भारतीय वायुसेना (IAF) के राफेल लड़ाकू विमानों ने भी इस ऑपरेशन में अपना शौर्य दिखाया है. राफेल में फिट होने वाले ये ऐसे दो ताकतवर हथियार हैं, जिनसे टारगेट पर सटीक हमला किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 4 मिनट के VIDEO में देखें 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी पिक्चर, सबूत मांगने वालों की हो जाएगी बोलती बंद 

इसके अलावा वायुसेना ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए HAROP ड्रोन जैसे स्टैंड-ऑफ वैपन का इस्तेमाल किया. साथ ही राफेल ने टारगेट को हिट करने के लिए स्कैल्प क्रूज मिसाइल के अलावा डीप पेनेट्रेशन स्पाइस 2000 मिसाइल का इस्तेमाल किया है. भारतीय सेना की ओर से भी ऑपरेशन में हथियारों और प्लेटफार्मों के अलावा ड्रोन और यूसीएवी के जरिए मदद पहुंचाई गई है. इंडियन नेवी भी इस पूरे ऑपरेशन में शामिल रही और समुद्री एक्शन में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement

Operation Sindoor, Airstrike, Rafale, Pakistan

PAK में 100 किमी अंदर तक प्रहार

जानकारी के मुताबिक भारत ने अपने ही हवाई क्षेत्र में रहकर क्रूज मिसाइल और ड्रोन के जरिए PoK और पाकिस्तान में बने इन आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है. इसके लिए राफेल के अलावा ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल से भी अटैक किया गया है जिसकी रेंज 400-600 किमी के बीच है. इसके जरिए बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में जैश के कमांड सेंटरों और हथियार डिपो को तबाह किया गया है. पीओके में स्थित आतंकी अड्डों को तबाह करने में हवा से सतह पर मार करने वाली हैमर मिसाइल का यूज किया गया है जिनकी रेंज 20 से 70 किमी के बीच है.

ये भी पढ़ें: 'मैं भी मर जाता तो अच्छा था...' ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर बोला आतंकी मसूद अजहर

पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस ऑपरेशन में राफेल विमानों के शामिल होने का दावा किया है. पड़ोसी मुल्का का दावा है कि भारतीय वायुसेना के चार राफेल लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा (LoC) के पार कश्मीर क्षेत्र में रातभर गश्त करते देखे गए थे.

बंकर बस्टर बम भी गरजा

सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय को उड़ाने के लिए बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया है. हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. बंकर बस्टर बम ऐसे हथियार हैं, जो गहरे बंकरों और भूमिगत सुविधाओं को तबाह करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये बम जमीन में 30-60 फीट की गहराई तक घुसकर विस्फोट करते हैं. इनका वजन 900 किग्रा से 13,600 किग्रा तक हो सकता है. जैश के हेडक्वार्टर की जो तस्वीरें आई हैं उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे ऊपर से गिरे बम ने पूरी इमारत को खंडहर में तब्दील कर दिया है.

Advertisement

भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए पीओके स्थित सवाई नाला कैंप, बिलाल कैंप, कोटली गुलपुर, कोटली अब्बास कैंप,  भिंभर बरनाला कैंप और पाकिस्तान में बहावलपुर के अलावा सरजल कैंप, महमूना जोया कैंप, मुरीदके को निशाना बनाया गया है. इस हमले में जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement