scorecardresearch
 

जम्मू जा रहे उमर अब्दुल्ला, राजनाथ की CDS समेत सेना के तीनों चीफ से मीटिंग... आज बड़ा दिन

पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस की बैठक बुला ली है. वहीं, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिशों के बाद हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला, राजनाथ सिंह
उमर अब्दुल्ला, राजनाथ सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं. लगातार दूसरे दिन रात के अंधेरे में पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य और सामरिक ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की. भारतीय सेनाओं ने भी जवाब में पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद पर ड्रोन अटैक किए. नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान ने रिहायशी इलायकों को टार्गेट कर भारी गोलाबारी की. लगातार बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के बीच जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और राजधानी दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू दौरे पर हैं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उरी दौरे पर जा रहे हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ताजा हालात की समीक्षा के लिए बड़ी बैठक बुलाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक रक्षा मंत्रालय में चल रही है.

यह भी पढ़ें: राजौरी-पुंछ में LoC पर धमाकों की आवाज, जम्मू में पूरी रात रहा ब्लैकआउट, पाकिस्तान की फायरिंग में उरी में एक महिला की मौत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक कर ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होनी है. रक्षा मंत्री राजनाथ लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालात की जानकारी दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हमले की फेल कोशिशें और भारत की जवाबी कार्रवाई... पढ़ें सभी बड़े अपडेट

उमर अब्दुल्ला जम्मू पहुंचे

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू पहुंच गए हैं. उमर अब्दुल्ला 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिश, सीमा पर भारी गोलाबारी के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं. उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी थी कि जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तान के असफल ड्रोन हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहा हूं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement