scorecardresearch
 
Advertisement

India-Pakistan War Situation LIVE Updates: राजौरी-पुंछ में LoC पर धमाकों की आवाज, जम्मू में पूरी रात रहा ब्लैकआउट, पाकिस्तान की फायरिंग में उरी में एक महिला की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मई 2025, 2:34 AM IST

India-Pakistan War Situation Updates: पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को भारत के सीमाई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने तमाम हमलों को नाकाम कर दिया. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में हमले किए, और यहां तक की कराची के पोर्ट तक को तबाह कर दिया गया. आज, आगे के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए आजतक के इसी लाइव पेज पर...

India-Pakistan War Situation LIVE:.भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को तनाव बढ़ गए, जब पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पर स्ट्राइक करने की कोशिश की गई. पाकिस्तान से कई ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं, जिन्हें भारत की S-400 डिफेंस सिस्टम ने प्रभावी ढंग से इंटरसेप्ट कर लिया.

पाकिस्तान की तरफ से हमले तब किए गए, जब भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाली कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, और टेरर ठिकानों को तबाह कर दिया. आतंक पर इस चोट को पाकिस्तान की सरकार और उसकी सेना बर्दाश्त नहीं कर सकी, और भारत पर जवाबी हमला करना बेहतर समझा, जिसका जैसा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा - माकूल जवाब दिया जा रहा है. 

आज आगे के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए आजतक के इसी लाइव पेज पर...

2:34 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप

Posted by :- Nuruddin

पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप के झटके 1.44 बजे महसूस किए गए.

 

2:30 AM (एक महीने पहले)

IMF का नाम बदलकर इंटरनेशनल टेररिस्ट फंड कर देना चाहिए- प्रियंका चतुर्वेदी

Posted by :- Nuruddin

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड का नाम बदलकर इंटरनेशनल टेररिस्ट फंड कर देना चाहिए, क्योंकि यह एक आतंकवादी राष्ट्र को दुनिया भर में निर्यात करने के लिए और अधिक आतंकवादी गिरोह बनाने के लिए वित्तीय सहायता, प्रोत्साहन देता है. शर्मनाक!"

6:12 AM (एक महीने पहले)

रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह की साउथ ब्लॉक में बड़ी मीटिंग

Posted by :- Nuruddin

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज साउथ ब्लॉक में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे.

6:00 AM (एक महीने पहले)

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने देर रात की हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Nuruddin

पाकिस्तान की तरफ से जैसलमेर और बाड़मेड़ के हिस्सों में लगातार की जा रही फायरिंग-शेलिंग के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें मुख्य रूप से मौजूदा हालात और राज्य से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement
5:43 AM (एक महीने पहले)

राजौरी-पुंछ में LoC पर धमाके की आवाज सुनाई दी

Posted by :- Nuruddin

जम्मू-कश्मीर में राजौरी और पुंछ में एलओसी पर धमाके की आवाज सुनाई दी है. इस धमाके पर आगे का अपडेट आना बाकी है.

5:25 AM (एक महीने पहले)

क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में उरी सेक्टर में एक महिला की मौत

Posted by :- Nuruddin

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. अधिकारियों ने बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया. इस घटना में एक महिला नरगिस बेगम की मौत हो गई, जबकि हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया.

5:16 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान सुपर लीग को दुबई शिफ्ट किया गया

Posted by :- Nuruddin

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पीएसएल को दुबई शिफ्ट कर दिया गया है. जाल्मी और किंग्स के बीच गुरुवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है. चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच दुबई में होंगे."

4:11 AM (एक महीने पहले)

विदेश मंत्रालय की पीसी से पहले क्या बोले MP निशिकांत दुबे

Posted by :- Nuruddin

आज सुबह विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक एक्स पोस्ट में कहा है, "आज सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ़्रेंस का इंतज़ार करिए."

 

3:00 AM (एक महीने पहले)

भारत-पाकिस्तान से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते- जेडी वेन्स

Posted by :- Nuruddin

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स का कहना है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता, क्योंकि ये उनका काम नहीं है. उनका कहना है, "हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ने जा रहे हैं, जो मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते. और इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. हमारी आशा और हमारी अपेक्षा यह है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा. अभी, हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है."

Advertisement
2:40 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान के बहावलनगर में जोरदार विस्फोट और गोलीबारी- लोकल मीडिया

Posted by :- Nuruddin

पाकिस्तान के पंजाब स्थित बहावलनगर छावनी के पास जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई. इस बीच लोगों से अपने घरों की बिजली बंद करने को कहा गया.

2:15 AM (एक महीने पहले)

जम्मू क्षेत्र में फिर किया गया ब्लैकआउट

Posted by :- Nuruddin

पाकिस्तान की तरफ से हमले की संभावनाओं के बीच जम्मू क्षेत्र में एक बार फिर ब्लैकआउट किया गया है. इस बीच साइरन भी बजे हैं.

2:12 AM (एक महीने पहले)

इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Posted by :- Nuruddin

एयरलाइन इंडिगो ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि जिन लोगों ने 8 मई या उससे पहले श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की यात्रा के लिए टिकट बुक की हैं, वे 22 मई तक अपना टिकट कैंसिल करते हैं या अपनी यात्रा री-शेड्यूल करते हैं तो ऐसी परिस्थिति में कोई चार्ज नहीं लगेगा.

1:51 AM (एक महीने पहले)

अरब सागर में भारत-पाकिस्तान की नौसेनाएं करेंगी फायरिंग एक्सरसाइज

Posted by :- Nuruddin

भारत और पाकिस्तान ने अरब सागर में विभिन्न जगहों पर नवल फायरिंग एक्सरसाइज के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

मसलन, 8-13 मई तक भारतीय नौसेना अरब सागर के कई हिस्से में फायरिंग एक्सरसाइज करेगी. वहीं, 9-12 मई तक पाकिस्तानी नौसेना ने भी फायरिंग एक्सरसाइज की योजना बनाई है.

1:12 AM (एक महीने पहले)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ करेंगे स्थिति की समीक्षा

Posted by :- Rahul Chauhan

देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल साउथ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के साथ थल सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख शामिल होंगे. बैठक में सीमा पर मौजूदा हालात, सुरक्षा तैयारियों और किसी भी संभावित चुनौती से निपटने के लिए की जा रही रणनीतिक कार्रवाइयों की गहन समीक्षा की जाएगी.

Advertisement
12:51 AM (एक महीने पहले)

क्वेटा में एक के बाद एक चार जगहों पर हमला

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक के बाद एक चार जगहों पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर समन्वित हमलों की खबर है, जिससे शहर में दहशत फैल गई है. इन हमलों में तेज़ धमाकों और भारी गोलीबारी की पुष्टि की गई है. सबसे पहला हमला फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय पर हुआ, जहां अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया. चश्मदीदों के अनुसार, पहले कई तेज़ धमाके हुए और फिर हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच ज़बरदस्त गोलीबारी हुई.

दूसरा हमला जंगलबाग क्षेत्र के कंबरानी रोड स्थित कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट पर हुआ, जहां दो ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी गई. इसके बाद करानी रोड, हजारा टाउन में स्थित एक अन्य सुरक्षा चौकी को भी निशाना बनाया गया. इस हमले में कितनी क्षति हुई है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है.

चौथे हमले में अरिफ गली के पास, बोरमा होटल के नज़दीक स्थित एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (ANF) कैंप को भी हथियारबंद हमलावरों ने निशाना बनाया. इस हमले के भी विस्तृत विवरण अभी सामने आ रहे हैं. इससे पहले स्पिन्नी रोड पर हुए एक धमाके में एक व्यक्ति के घायल और तीन अन्य के ज़ख्मी होने की पुष्टि की गई थी. लगातार हो रहे इन हमलों से पूरे क्वेटा में सुरक्षा व्यवस्था चरम पर है.
 

12:48 AM (एक महीने पहले)

भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट तबाह किया

Posted by :- Rahul Chauhan

भारतीय नौसेना ने समुद्री अटैक कर कराची पोर्ट तबाह कर दिया है. 1999 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान पर भारत ने समुद्री हमला किया है.

12:43 AM (एक महीने पहले)

चांदीपुर मिसाइल रेंज की सुरक्षा बढ़ी, आज DRDO ऑफिस में आपात बैठक

Posted by :- Rahul Chauhan

देश में चल रहे युद्ध जैसे हालात को देखते हुए अब रक्षा संस्थानों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईस्टर्न रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) डॉ. सत्यजीत नायक ने एक आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 2 बजे चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के ऑफिस में होगी. बैठक में खासतौर पर चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टैब्लिशमेंट यानी पी.एक्स.ई की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. यह बैठक पी.एक्स.ई कैंपस के भीतर भी हो सकती है.

12:40 AM (एक महीने पहले)

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं: अमेरिका

Posted by :- Rahul Chauhan

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि अमेरिका की मुख्य प्राथमिकता इस पूरे हालात में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी को रोकना है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा दशकों से चला आ रहा है और हाल के हफ्तों में जो घटनाएं हुईं, विशेष रूप से आतंकी हमले के बाद, वह भले ही आश्चर्यजनक न रही हों, लेकिन बेहद निराशाजनक ज़रूर थीं. ब्रूस ने ज़ोर देते हुए कहा कि अमेरिका का मानना है कि हालात को नियंत्रण में रखने के लिए संवाद अत्यंत आवश्यक है, न कि चुप्पी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीते दो दिनों में अमेरिका दोनों देशों के कई शीर्ष नेताओं से संपर्क में रहा है और इस संवाद में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

12:25 AM (एक महीने पहले)

भारतीय नौसेना का वेस्टर्न फ्लीट पूरी तरह तैनात

Posted by :- Rahul Chauhan

मुंबई से संचालित भारतीय नौसेना के वेस्टर्न फ्लीट को पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है और वह किसी भी प्रकार के हमले या उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पश्चिमी समुद्री सीमाओं पर तैनात यह बेड़ा युद्धक पोतों, पनडुब्बियों और निगरानी विमानों से लैस है, जो किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. 

Advertisement
12:12 AM (एक महीने पहले)

भारतीय नौसेना ने भी कराची पर किया हमला

Posted by :- Rahul Chauhan

भारत की जवाबी कार्रवाई के तहत अब नौसेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह और उससे जुड़े रणनीतिक ठिकानों पर सटीक हमला किया है. यह हमला पाकिस्तान की ओर से बढ़ते हमलों और सीमा पार गतिविधियों के जवाब में किया गया है. नौसेना की इस कार्रवाई से कराची में हड़कंप मच गया है और पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा को बड़ा झटका लगा है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि हर मोर्चे पर सख्त जवाब देने के लिए वह पूरी तरह तैयार है.

12:08 AM (एक महीने पहले)

जम्मू-कश्मीर में 35 मिनट तक हुआ ड्रोन अटैक

Posted by :- Rahul Chauhan

सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमला लगभग 35 मिनट तक चला, जो रात 8:45 बजे शुरू होकर लगभग 9:15 से 9:20 बजे तक जारी रहा. भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने आजतक को बताया कि इस हमले में किसी प्रकार की जनहानि या चोट की कोई सूचना नहीं है. साथ ही, किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, एहतियातन कई इलाकों में ब्लैकआउट अब भी जारी है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

12:03 AM (एक महीने पहले)

जम्मू-कश्मीर में 9 और 10 मई को सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे

Posted by :- Rahul Chauhan

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 9 और 10 मई को सभी शैक्षणिक संस्थानों- स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है. यह फैसला मौजूदा हालात और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

11:51 PM (एक महीने पहले)

दिल्ली: इंडिया गेट पुलिस ने खाली कराया

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से इंडिया गेट खाली करा दिया है. पुलिस की तरफ से मुनादी भी की जा रही है और लोगों को अपने-अपने घर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

11:47 PM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान के पेशावर में भी धमाका

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक जोरदार धमाके की खबर सामने आई है. यह धमाका किस स्थान पर हुआ और इसके कारणों को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर भारी अफरा-तफरी मच गई है. 

Advertisement
11:46 PM (एक महीने पहले)

विदेश मंत्री ने इटली के डिप्टी पीएम से की बात

Posted by :- Rahul Chauhan

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी से टेलीफोन पर बातचीत की. इस वार्ता के दौरान उन्होंने भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए लक्षित और संतुलित कदमों पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि यदि हालात बिगड़े या उकसावे की कोई और कार्रवाई हुई तो भारत की ओर से कड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि काया कैलास से भी चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा की और दोहराया कि भारत अब तक अपने कदमों में संयमित रहा है, लेकिन किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी या उकसावे पर भारत की प्रतिक्रिया सख्त होगी.

11:44 PM (एक महीने पहले)

हमलों को लेकर रक्षा मंत्रालय ने दी ये जानकारी

Posted by :- Rahul Chauhan

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया. स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया. किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली. भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

11:41 PM (एक महीने पहले)

हमें देश की सेना पर गर्व: अखिलेश यादव

Posted by :- Rahul Chauhan

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है. हम सब देश के साथ हैं! सकंट का समय समझदारी की और भी अधिक माँग करता है. सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें. ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाये गये झूठ भी हो सकते हैं मतलब ये दुश्मन की चाल या साज़िश भी हो सकती है, इसीलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं. अपने-अपने स्तर पर ज़िम्मेदाराना व्यवहार करें. स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें. आपदा के इस समय में एकजुटता दिखाएं."

 

11:04 PM (एक महीने पहले)

एयर इंडिया की यात्रा सलाह

Posted by :- Rahul Chauhan

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाए जाने के मद्देनजर एयर इंडिया ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी निर्धारित उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें. इससे चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सकेगी. ध्यान रहे कि चेक-इन की प्रक्रिया उड़ान के निर्धारित समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगी. यात्रियों से आग्रह है कि वे इन निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

11:01 PM (एक महीने पहले)

अरब सागर से सटे सूरत में हाई अलर्ट घोषित

Posted by :- Rahul Chauhan

युद्ध के हालात को देखते हुए गुजरात की औद्योगिक सिटी सूरत में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. अरब सागर से सटे सूरत में स्थित प्रमुख औद्योगिक इकाइयों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने आजतक से बातचीत में बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. नागरिकों से भी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

Advertisement
10:52 PM (एक महीने पहले)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च सुरक्षा बैठकें की

Posted by :- Rahul Chauhan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के निदेशकों जनरल (DG) से महत्वपूर्ण बैठक की और सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बीएसएफ के DG से संपर्क किया और बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए. यह कदम पाकिस्तान द्वारा बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों और सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनज़र उठाया गया है.

इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ के DG आरएस भट्टी से भी बात की और सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. एयरपोर्ट्स की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए सीआईएसएफ को अलर्ट किया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके. इस स्थिति को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां एकजुट होकर भारत की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही हैं.

10:51 PM (एक महीने पहले)

भारत का सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद पर भी हमला

Posted by :- Rahul Chauhan

लाहौर के बाद अब भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख शहरों सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद पर रणनीतिक हमले किए हैं. भारत ने ताबड़तोड़ गोले बरसाए हैं.

10:43 PM (एक महीने पहले)

पंजाब में सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों अगले तीन दिनों तक बंद

Posted by :- Rahul Chauhan

पंजाब में सुरक्षा स्थिति के बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह कदम नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को घर पर रखें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पिछले एक घंटे से भारी शेलिंग जारी है, जिससे इलाके में स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी का मजबूती से जवाब दिया है, और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

10:30 PM (एक महीने पहले)

भारत ने लाहौर पर दागी मिसाइल

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर भारत की सीमा पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले करने के बाद भारतीय सेना ने लाहौर में स्थित पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जोरदार जवाबी हमला किया है. पाकिस्तान के ड्रोन हमलों और मिसाइलों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना और थलसेना ने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया.

10:27 PM (एक महीने पहले)

चंडीगढ़ में सभी स्कूल कल और परसों बंद रहेंगे

Posted by :- Rahul Chauhan

चंडीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अगले दो दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह कदम शहर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और आतंकी गतिविधियों के मद्देनज़र लिया गया है. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अगले दो दिनों तक घर पर रखें और किसी भी असामान्य स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहें. स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement
10:24 PM (एक महीने पहले)

भारत ने पाकिस्तान का AWACS विमान मार गिराया

Posted by :- Rahul Chauhan

भारत ने जवाबी सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को मार गिराया है. यह कार्रवाई भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा के पास की गई उच्च स्तरीय एयर डिफेंस ऑपरेशन का हिस्सा थी. यह विमान पाकिस्तान की निगरानी और युद्ध नियंत्रण क्षमताओं का एक अहम हिस्सा माना जाता है, जिसे मार गिराकर भारत ने दुश्मन की रणनीतिक बढ़त को गंभीर नुकसान पहुंचाया है.

AWACS विमान के गिरने से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और संचार समन्वय प्रणाली को बड़ा झटका लगा है. इस कार्रवाई के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और वायुसेना की तैयारियों को और मजबूत किया गया है, और सीमा क्षेत्रों में एयर डिफेंस को और अधिक सख्त कर दिया गया है. यह भारत की स्पष्ट सैन्य चेतावनी है कि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा.

10:17 PM (एक महीने पहले)

भारत ने पाक के तीन फाइटर जेट मार गिराए

Posted by :- Rahul Chauhan

लगातार सीमा पार से हो रही उकसावेपूर्ण गतिविधियों के जवाब में भारत ने अब निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है. भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराए हैं. इनमें दो JF17 और एक F16 फाइटर जेट शामिल हैं.

10:14 PM (एक महीने पहले)

दक्षिण कश्मीर के खुंद्रू ऑर्डनेंस डिपो के पास धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं

Posted by :- Rahul Chauhan

दक्षिण कश्मीर स्थित खुंद्रू ऑर्डनेंस डिपो के पास शुक्रवार रात जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और संभावित खतरे के मद्देनज़र तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. 

10:12 PM (एक महीने पहले)

जम्मू में ब्लैकआउट खत्म

Posted by :- Rahul Chauhan

सुरक्षा कारणों से किए गए ब्लैकआउट के बाद अब जम्मू में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत शहर में लाइट्स दोबारा चालू कर दी गई हैं और जनजीवन सामान्य स्थिति की ओर लौटने लगा है. ब्लैकआउट के दौरान सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में चौकसी बरती और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए सतर्कता बनाए रखी. 

10:11 PM (एक महीने पहले)

NSA अजित डोभाल ने PM मोदी को मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर दी जानकारी

Posted by :- Rahul Chauhan

देशभर में बढ़ती सैन्य और सुरक्षा चुनौतियों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस महत्वपूर्ण बैठक में डोभाल ने प्रधानमंत्री को सीमावर्ती इलाकों की मौजूदा स्थिति, पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ, ड्रोन हमले, और सेना की तैनाती समेत तमाम सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. बैठक में आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
10:10 PM (एक महीने पहले)

गुजरात और जालंधर में सुरक्षा सतर्कता, सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट

Posted by :- Rahul Chauhan

गुजरात के बनासकांठा जिले के सुईगाम और वाव इलाकों के सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा कारणों के चलते ब्लैकआउट किया गया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यह एहतियाती कदम उठाया है, जिससे किसी भी संभावित खतरे से नागरिकों की रक्षा की जा सके.

उधर, पंजाब के जालंधर में स्थित सुरनुसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को निशाना बनाने के प्रयास में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया. यह ड्रोन डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर के पास इंटरसेप्ट किया गया, जिससे एक बड़ा हमला टल गया.

10:09 PM (एक महीने पहले)

धर्मशाला से खिलाड़ियों को दिल्ली लाने के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन रवाना

Posted by :- Rahul Chauhan

धर्मशाला में मैच के दौरान अचानक सुरक्षा हालात बिगड़ने के बाद BCCI ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षित और त्वरित वापसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन का इंतजाम किया है. यह ट्रेन ऊना से रवाना की गई है, जो धर्मशाला के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशनों में से एक है. BCCI ने खिलाड़ियों को प्राथमिकता पर दिल्ली पहुंचाने के निर्देश दिए हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा या जोखिम न हो. सुरक्षा एजेंसियां और रेल प्रशासन पूरे मार्ग पर चौकसी बनाए हुए हैं, और ट्रेन की यात्रा को पूरी तरह संरक्षित किया गया है.

10:07 PM (एक महीने पहले)

जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री से की बात

Posted by :- Rahul Chauhan

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने आज भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की. इस बातचीत में मंत्री रूबियो ने क्षेत्र में तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया और भारत-पाकिस्तान के बीच प्रत्यक्ष संवाद को अमेरिका का समर्थन दोहराया. उन्होंने दोनों देशों के बीच संचार में सुधार के प्रयासों को प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही, उन्होंने पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.

10:04 PM (एक महीने पहले)

भारत ने पाकिस्तान का एक और लड़ाकू विमान भी मार गिराया

Posted by :- Rahul Chauhan

तेज होती सीमा पार सैन्य गतिविधियों के बीच भारत को एक बड़ी सफलता मिली है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान के बाद एक अन्य पाकिस्तानी विमान, संभवतः JF-17 को भी निशाना बनाया गया है और उसके गिरने की संभावना जताई जा रही है. यह कार्रवाई तब की गई जब पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र के करीब आकर उकसावे की कोशिश की. भारतीय रडार सिस्टम और लड़ाकू पायलटों की त्वरित प्रतिक्रिया ने इस खतरे को समय रहते निष्क्रिय कर दिया.

9:59 PM (एक महीने पहले)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उच्चस्तरीय बैठक जारी

Posted by :- Rahul Chauhan

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों संग हालातों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. 

Advertisement
9:56 PM (एक महीने पहले)

उरी सेक्टर में भारी आर्टिलरी गोलाबारी शुरू

Posted by :- Rahul Chauhan

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक बार फिर भारी आर्टिलरी गोलाबारी हो रही है. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमलों के बीच इस बार भारतीय सेना ने सटीक जवाबी कार्रवाई शुरू की है. दोनों पक्षों के बीच तीव्र तोपों और रॉकेटों का आदान-प्रदान हो रहा है, जिससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया है. 

9:49 PM (एक महीने पहले)

भारत ने बॉर्डर पर तैनात किए ये हथियार

Posted by :- Rahul Chauhan

भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने के लिए सीमाओं पर एंटी-ड्रोन हथियारों का उपयोग शुरू कर दिया है. इनमें L-70, ZSU-23 और शिल्का सिस्टम शामिल हैं, जो विशेष रूप से कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और अन्य हवाई खतरों को निष्क्रिय करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. L-70 और ZSU-23 जैसे तोप-आधारित प्रणालियाँ ड्रोन को सटीक निशाने पर लाकर नष्ट करने में सक्षम हैं, जबकि शिल्का सिस्टम अपनी तेज़ फायरिंग दर के साथ ड्रोन और छोटे विमान को हवा में ही नष्ट कर देता है. इसके अलावा S-400 भी तैनात है.

9:44 PM (एक महीने पहले)

पोकरण में दागी गई मिसाइल को सुदर्शन चक्र द्वारा ध्वस्त किया गया

Posted by :- Rahul Chauhan

राजस्थान के पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल को भारतीय वायुसेना के सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. यह मिसाइल हमले की कोशिश भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली की तत्परता के चलते इन सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. सुदर्शन चक्र सिस्टम, जो उच्चतम तकनीकी क्षमताओं से लैस है, ने इस खतरे को समय रहते नकार दिया, जिससे एक बड़े हमले को टाल दिया गया. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

9:42 PM (एक महीने पहले)

जैसलमेर में ड्रोन हमला, कच्छ और चंडीगढ़ में ब्लैकआउट

Posted by :- Rahul Chauhan

भारतीय सुरक्षा बलों ने जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. कोई भी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने में सफल नहीं हो सका, जिससे एक बड़ी सुरक्षा संकट टल गई. इस बीच, चंडीगढ़ में एयर राइड सायरन बजने शुरू हो गए हैं, और सुरक्षा कारणों से तत्काल ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.

कच्छ के भुज इलाके में भी सुरक्षा को लेकर ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न कर दी गई है, जबकि पाकिस्तान से जुड़े कच्छ के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. यह कदम पाकिस्तान की सीमा से बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर उठाया गया है.

9:41 PM (एक महीने पहले)

धर्मशाला में IPL मैच रोका गया

Posted by :- Rahul Chauhan

हिमाचल के धर्मशाला में चल रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया. दर्शकों से मैदान छोड़ने के लिए कहा गया है. ग्राउंड की सभी लाइटें भी बंद कर दी गई हैं. 

Advertisement
9:38 PM (एक महीने पहले)

श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एयर डिफेंस बैटरियां एक्टिव

Posted by :- Rahul Chauhan

सुरक्षा खतरों के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट को उच्च सुरक्षा अलर्ट पर रखा गया है. एयर डिफेंस बैटरियों को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की हवाई घुसपैठ या ड्रोन हमले से निपटा जा सके. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं और एयरपोर्ट पर निगरानी को और सख्त किया गया है.

इसी बीच, पूंछ में दो क़ामिकाज़ी ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया है. ये ड्रोन सीमापार से आकर भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समय रहते उन्हें नष्ट कर दिया गया. 

9:36 PM (एक महीने पहले)

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की तरह हमले कर रहा पाकिस्तान

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू क्षेत्र के सत्वारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में आठ मिसाइलें दागी गईं. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स ने सभी मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया और इनसे होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को रोका. इस हमले के दृश्य जम्मू के आसमान में ठीक उसी प्रकार के थे जैसे हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए हमलों में देखे गए थे, जिसमें सस्ते रॉकेटों का इस्तेमाल किया गया था.

इस स्थिति का आकलन करते हुए सुरक्षा विशेषज्ञ यह मानते हैं कि पाकिस्तान की सेना अब फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की तरह हमले कर रहा है. पिछले महीने, पाकिस्तान के आईएसआई और हमास के आतंकवादी समूह के बीच पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में मुलाकात हुई थी, जो इस प्रकार की उकसावे की कार्रवाइयों के पीछे एक सशक्त गठजोड़ का संकेत देती है.

9:29 PM (एक महीने पहले)

पूंछ में भारी गोलाबारी, पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट

Posted by :- Rahul Chauhan

भारत-पाक सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जम्मू, पंजाब और कश्मीर के कई क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति गंभीर हो गई है. पूंछ में भारी रॉकेट तोपों का आदान-प्रदान शुरू हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों की सेनाएं सक्रिय हैं. इसी बीच, पंजाब के कई सरहदी जिलों में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. फिरोजपुर और होशियारपुर में 8:30 बजे से पूरी तरह से बिजली आपूर्ति रोक दी गई है, जबकि जालंधर में भी सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.

जैसलमेर में भी पाकिस्तान की तरफ से भारी आर्टिलरी शेलिंग की खबरें आई हैं, और वहीं, जम्मू के राजौरी में ड्रोन गतिविधियों को भारतीय वायु रक्षा ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया. कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा भारी शेलिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इन घटनाओं के बीच, जालंधर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों की निगरानी बढ़ा दी गई है, और जनता से किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की गई है.

9:22 PM (एक महीने पहले)

सीमा पर तैनात की गई IL-17 एयर डिफेंस गन

Posted by :- Rahul Chauhan

लगातार बढ़ रहे ड्रोन हमलों और सीमा पार से की जा रही गोलाबारी को देखते हुए भारतीय सेना ने अब पूरे सीमा क्षेत्र में IL-17 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. यह आधुनिक एंटी-एयरक्राफ्ट गन दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों को निशाना बनाने में सक्षम है. सेना ने जम्मू, राजौरी, पूंछ, तंगधार और गुलमर्ग जैसे संवेदनशील सेक्टरों में इन हथियारों को सक्रिय कर दिया है, जिससे हवाई सुरक्षा कवच और भी मजबूत हो गया है. IL-17 गन की तैनाती यह संकेत देती है कि भारत अब किसी भी हवाई खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर स्तर पर जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

9:19 PM (एक महीने पहले)

भारत ने पाकिस्तान का F-16 जेट मार गिराया

Posted by :- Rahul Chauhan

भारतीय वायुसेना ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है. यह कार्रवाई उस समय हुई जब पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. भारतीय रडार और लड़ाकू विमानों की सतर्कता ने इसे समय रहते निशाना बना लिया. ये कदम नियंत्रण रेखा (LoC) के पास केजी टॉप क्षेत्र में उठाया गया, जहां पाकिस्तान का लड़ाकू विमान घुसने की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
9:15 PM (एक महीने पहले)

राजौरी-पूंछ में भारी गोलाबारी, जम्मू एयरपोर्ट पर स्वॉर्म ड्रोन हमला नाकाम

Posted by :- Rahul Chauhan

देश की सीमाओं पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलाबारी जारी है. गुलमर्ग में ड्रोन गतिविधि देखे जाने के बाद वायु सुरक्षा प्रणाली तुरंत सक्रिय कर दी गई है. वहीं, राजौरी और पूंछ के नियंत्रण रेखा (LoC) क्षेत्रों में भारी गोलीबारी और तोपों की आवाजों से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. 

इस बीच, जम्मू एयरपोर्ट पर एक बड़े स्वॉर्म ड्रोन हमले को विफल कर दिया गया है. अन्य संवेदनशील ठिकानों पर भी ऐसे ही हमले की कोशिशों को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. लगातार हो रही इन गतिविधियों से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए जा रहे हैं.

9:12 PM (एक महीने पहले)

तंगधार में भारी मोर्टार गोलाबारी, जैसलमेर में धमाके की आवाजें

Posted by :- Rahul Chauhan

उत्तर कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी मोर्टार गोलाबारी की गई है, जिससे सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

राजस्थान के जैसलमेर में भी एक तेज धमाके की आवाज सुनी गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सुरक्षाकर्मियों द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. 

9:09 PM (एक महीने पहले)

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दागी गई फायरिंग को रोका गया

Posted by :- Rahul Chauhan

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर एक बड़ा खतरा टल गया जब ड्रोन से दागी गई मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया गया. ड्रोन ने एयरबेस की ओर बढ़ते हुए फायरिंग की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ. 

9:07 PM (एक महीने पहले)

एयर डिफेंस ने तीन ड्रोन मार गिराए

Posted by :- Rahul Chauhan

जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ड्रोन हमले हुए. एयर डिफेंस सिस्टम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन ड्रोन को मार गिराया, लेकिन एक ड्रोन सुरक्षा घेरे को चकमा देकर जम्मू एयरपोर्ट के नजदीक जा पहुंचा और वहां टकरा गया. ड्रोन के टकराने से एयरपोर्ट क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी, हालांकि किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वायुसेना के लड़ाकू विमान तुरंत हवा में तैनात कर दिए गए हैं और आसमान में निगरानी तेज कर दी गई है. पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

9:05 PM (एक महीने पहले)

जम्मू विश्वविद्यालय के पास दो ड्रोन मार गिराए गए

Posted by :- Rahul Chauhan

भारत ने जम्मू विश्वविद्यालय के पास पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है. ये ड्रोन सीमावर्ती इलाकों से जम्मू की ओर बढ़ रहे थे और विश्वविद्यालय परिसर के नजदीक आते ही रडार पर पकड़े गए. भारत का S400 सिस्टम लगातार पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिरा रहा है.

Advertisement
8:59 PM (एक महीने पहले)

जम्मू और अमृतसर में बिजली आपूर्ति ठप

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी के बीच जम्मू क्षेत्र और अमृतसर में बिजली आपूर्ति अचानक बंद कर दी गई है. माना जा रहा है कि यह कदम एहतियातन सुरक्षा कारणों से उठाया गया है, ताकि किसी संभावित ड्रोन या हवाई हमले में संवेदनशील ठिकानों को लक्ष्य न बनाया जा सके. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

8:56 PM (एक महीने पहले)

सांबा में भारी गोलाबारी और ड्रोन हमला, पठानकोट में ब्लैकआउट

Posted by :- Rahul Chauhan

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र सांबा से भारी तोपों की गोलाबारी और ड्रोन हमले की खबरें सामने आई हैं. सीमा पार से हुए इस हमले में न सिर्फ भारी क्रॉस फायरिंग (CFV) की गई, बल्कि ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं. इसके साथ ही, पंजाब के पठानकोट में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है, ताकि संवेदनशील ठिकानों को किसी भी हवाई हमले से सुरक्षित रखा जा सके. सीमावर्ती इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है.

8:51 PM (एक महीने पहले)

भारत ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलें गिराईं

Posted by :- Rahul Chauhan

सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में पाकिस्तान से 8 मिसाइलें दागी गईं और सभी को एस 400 द्वारा रोका/अवरुद्ध किया गया.

8:49 PM (एक महीने पहले)

बॉर्डर पर गोलाबारी कर रहा पाकिस्तान

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर लगातार गोलाबारी की जा रही है. पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट पर मिसाइल दागी. इसे देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है. इसके मद्देनजर पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी ब्लैकआउट किया गया है. सेना और बीएसएफ ने 100 किलोमीटर के आसपास के सीमा क्षेत्रों को बंद कर दिया है.

6:49 PM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी से मिले आर्मी चीफ

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. 

Advertisement
6:36 PM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान ने जानबूझकर सिख धार्मिक स्थलों को निशाना बनायाः विदेश सचिव

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सिख समुदाय पर टारगेटेड अटैक किए. पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला किया और सिख समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि हमलों में तीन लोग मारे गए, उन्होंने कहा कि पुंछ में कुल 16 नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.

 

Vikram Misri

6:22 PM (एक महीने पहले)

PAK ने फिर उकसाया तो करारा जवाब देंगे: विक्रम मिसरी

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा नीलम-झेलम बांध परियोजना को निशाना बनाने के आरोप झूठे हैं, मनगढ़ंत हैं. भारत ने केवल आतंकवादी बुनियादी ठिकाने को निशाना बनाया है. अगर यह भारतीय बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का बहाना है, तो भारत की प्रतिक्रिया के परिणाम के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार होगा. 
 

6:20 PM (एक महीने पहले)

हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला कियाः विक्रम मिसरी ​​​​​​​

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश सचिव ने पाकिस्तान की उस दलील को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि 7 मई को भारतीय हमलों में सिर्फ नागरिकों की मौत हुई. उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हमारा निशाना केवल आतंकियों के ठिकाने थे, वे ठिकाने जहां आतंकवाद पनपता है, यहां तक कि वे 'जनाज़े' भी जहां आतंकियों को सम्मान के साथ विदा किया जाता है.विक्रम मिसरी ने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान दावा करता है कि मारे गए केवल निर्दोष नागरिक थे तो फिर ये तस्वीर क्या बताती है? तस्वीर में LeT कमांडर अब्दुल रऊफ दिख रहा है जो कि आतंकियों के जनाज़े में शामिल हुआ था.
 

 

6:19 PM (एक महीने पहले)

'पाकिस्तान की आतंक की नीति को पहचानें', विदेश सचिव की विश्व समुदाय से अपील

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने विश्व समुदाय से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वे पाकिस्तान की धोखे और आतंक की नीति को पहचानें और उससे सख्ती से निपटें. पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है. दुनिया भर में कई आतंकी हमलों में इसके निशान पाए गए हैं. 
 

6:10 PM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान प्रोपेगेंडा फैला रहा, हर धर्म के लोगों ने PAK की निंदा कीः विदेश सचिव

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दोहराया कि भारत की कार्रवाई केवल आतंक के ढांचों को ध्वस्त करने तक सीमित थी, हमने नागरिकों या सैन्य प्रतिष्ठानों पर नहीं, बल्कि सिर्फ आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री द्वारा यह कहना कि हमारे यहां कोई आतंकी नहीं हैं, पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है. पाकिस्तान आज भी वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है. ओसामा बिन लादेन वहीं मिला और पाकिस्तान ने उसे 'शहीद' कहा था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की 'संयुक्त जांच' की पेशकश एक बार फिर से समय खींचने की और खुद को बचाने की रणनीति है. भारत ने 26/11 और पठानकोट जैसे हमलों की जांच में सहयोग किया, लेकिन पाकिस्तान ने मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया. मुंबई हमले पर विस्तृत सबूत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पठानकोट मामले में पाकिस्तान की टीम को डीएनए विश्लेषण, आतंकी संगठनों के पदाधिकारियों की जानकारी दी गई, लेकिन फिर भी कोई प्रगति नहीं हुई.

Advertisement
6:04 PM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान हमेशा आतंकियों को बचाता हैः विक्रम मिसरी

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सीमा पार से हमारे खिलाफ बहुत सी गलत सूचनाएं दी गई हैं, कुछ बातें ध्यान में रखने लायक हैं जैसे इसमें तनाव बढ़ने का जिक्र किया जा रहा है. लेकिन पहली बात ये है कि पहलगाम में हुआ हमला तनाव बढ़ने की पहली वजह है, भारतीय सेना ने कल उसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) समूह लश्कर-ए-तैयबा का जाना-माना मोर्चा है. जिसने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, हम इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सभी जानकारियां मुहैया करा रहे हैं. TRF के बारे में अपडेट लगातार दिए जा रहे हैं. विक्रम मिसरी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि जब UNSC के बयान में TRF का नाम शामिल करने की बात आई, तो केवल पाकिस्तान ने इसका विरोध किया और नाम हटवाया. यह स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान अब भी इन आतंकी समूहों को ढाल और समर्थन दे रहा है.
 

5:55 PM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश कीः कर्नल सोफिया कुरैशी 

Posted by :- Hemant Pathak

MEA की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था. यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था. यह भी दोहराया गया था कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा. 07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. इन्हें इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और वायुरक्षा प्रणालियों द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.

5:50 PM (एक महीने पहले)

हमने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कियाः कर्नल सोफिया कुरैशी

Posted by :- Hemant Pathak

ऑपरेशन सिंदूर पर MEA की प्रेस ब्रीफिंग हुई. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. हमने पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया.

5:08 PM (एक महीने पहले)

भारत-PAK तनाव के बीच कई विदेशी एयरलाइनों ने डायवर्ट कीं फ्लाइट्स

Posted by :- Hemant Pathak

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस और कोरियन एयर समेत कई एयरलाइनों की फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं हैं या रद्द कर दी गई हैं. जबकि भारत में दर्जनभर एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट्स ट्रैकिंग वेबसाइट्स की तस्वीरों में दिख रहा है कि हमले के बाद ओमान, यूएई और कुवैत के ऊपर से गुजरने वाली एयरलाइनों की लंबी कतार दिखाई दे रही है, जिससे हवाई क्षेत्र में भीड़भाड़ की संभावना बढ़ गई है.

4:56 PM (एक महीने पहले)

मोदी सरकार का क्वालिटी और क्वांटिटी पर फोकसः राजनाथ सिंह 

Posted by :- Hemant Pathak

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में कहा कि मोदी सरकार ने क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पर जोर दिया है. इस दिशा में कई क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कॉर्पोराइजेशन सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक रहा है, जिसे हमने सुनिश्चित किया है, ताकि कम समय में रक्षा उत्पादन में व्यापक सुधार हो सके.
 

Advertisement
4:52 PM (एक महीने पहले)

चीन ने पाकिस्तान की मदद से झाड़ा पल्ला

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इस अटैक को नाकाम कर दिया. इसी बीच चीन ने पाकिस्तान की मदद से पल्ला झाड़ लिया है, चीन के विदेश मंत्रालय से जब पूछा गया कि क्या चीनी जेट भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शामिल थे, तो उसने कहा कि उसे इस मामले की जानकारी नहीं है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान बीजिंग में एक मीडिया ब्रीफिंग में बोल रहे थे. बता दें कि कल पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने नेशनल असेंबली में कहा था कि उन्होंने खुद चीनी टीम को बताया था कि कैसे पाकिस्तान को चीन से मिले जेट की मदद से भारतीय विमानों को मार गिराया गया.
 

4:28 PM (एक महीने पहले)

भारत ने पाकिस्तान पर कल रात एक्शन लियाः राजनाथ सिंह

Posted by :- Hemant Pathak

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सराहनीय है. हमारी आर्म्ड फोर्सेस ने कल जो कार्रवाई की है, जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. पाकिस्तान और PoK में जिस तरह से हमारी सेनाओं ने आतंकी कैंप्स को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गर्व का विषय है. रक्षामंत्री ने कहा कि क्वालिटी की क्या भूमिका होती है, यह क्या रोल अदा करती है, इसका एक नमूना हमने कल देखा. जिस सटीकता के साथ,'ऑपरेशन सिंदूर' किया गया, वह अविश्वसनीय रहा. इसमें 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए और अच्छी-ख़ासी संख्या में आतंकी मारे गए. इसमें कोई भी निर्दोष नहीं मारा गया है. ये इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि हमारी सेनाओं से पास बेहतरीन हथियार थे. उन्होंने कहा कि कल पूरी दुनिया ने भारत का शौर्य देखा.
 

3:57 PM (एक महीने पहले)

शहबाज शरीफ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

Posted by :- Hemant Pathak

भारत के पलटवार से पाकिस्तान में खलबली मच गई है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आननफानन में आपातकालीन बैठक बुलाई है.
 

1:15 PM (एक महीने पहले)

जारी है 'ऑपरेशन सिंदूर'

Posted by :- Nitin

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. बता दें कि 6-7 मई को इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिसाइल हमलों से 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. 

12:38 PM (एक महीने पहले)

PAK मंसूबों पर भारी आस्था... हमले के दूसरे दिन फिर खुला गुरुद्वारा, गूंजी अरदास

Posted by :- Nitin

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी तेज कर दी है. कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, अखनूर और पुंछ जैसे इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने गोले और मोर्टार दागे जा रहे हैं. इसी गोलीबारी में पुंछ में एक गुरुद्वारे को भी निशाना बनाया गया. इसके बावजूद सिख समुदाय ने हार नहीं मानी. डर को पीछे छोड़ते हुए गुरुद्वारा फिर से गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जहां अरदास शुरू हुई. लोगों की अटूट आस्था और विश्वास ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को करारा जवाब दिया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
10:41 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान के मुरीदके से सामने आया नया वीडियो

Posted by :- Nitin

पाकिस्तान के मुरीदके से अब एक नया वीडियो सामने आया है. ताजा वीडियो लश्कर के मुख्यालय मरकज तैयबा का बताया जा रहा है. करीब 82 एकड़ जमीन में फैले इस परिसर के वीडियो में रेस्क्यू की गाड़ियां, एम्बुलेंस खड़ी नजर आ रही हैं. हाफिफ सईद के टेरर कैंप की ध्वस्त इमारतों का बिखरा मलबा भारतीय हमले में हुई तबाही का मंजर बयान कर रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इमारतों की छतें फर्श में तब्दील हो गई हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर...

9:20 AM (एक महीने पहले)

गुलमर्ग में पर्यटकों की एंट्री पर रोक

Posted by :- Nitin

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रही गोलीबारी को ध्यान में रखते हुए गुलमर्ग में पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी है. साथ ही प्रशासन ने गुलमर्ग की गंडोला सवारी भी बंद कर दी है. जानकारी के अनुसार, इलाकों में मौजूद सभी पर्यटकों को बुधवार शाम निकाल दिया गया है. जबकि इलाके में आने वाले सभी पर्यटकों को तंगमढ़ चेक पोस्ट से ही वापस लौटाया जा रहा है.

8:29 AM (एक महीने पहले)

उत्तराखंड पुलिस ने नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

Posted by :- Nitin

उत्तराखंड पुलिस को भी हाई अलर्ट रखा गया है और नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस प्रमुख दीपम सेठ ने बताया कि भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते सभी पुलिस टीमें हाई अलर्ट पर हैं. धार्मिक स्थलों, संवेदनशील इमारतों और राज्य की सीमाओं जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस कई इलाकों में लोगों के डॉक्यूमेंट्स और पहचान पत्र भी चेक कर रही है. 

उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. राज्य पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एटीएस गुलदौर और केंद्रीय बलों की टीमों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस और एसएसबी संयुक्त गश्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करने का निर्देश दिया है. फर्जी खबरें या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 

7:02 AM (एक महीने पहले)

सीमाई इलाकों में सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव

Posted by :- Nuruddin

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत ने सभी सीमाई इलाकों में एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिव कर दिया है. रक्षा अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

7:00 AM (एक महीने पहले)

जोधपुर में सभी निजी-सरकारी स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी का ऐलान

Posted by :- Nuruddin

भारत-पाकिस्तान के बीच गतिरोध के मद्देनजर जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी का ऐलान किया है. यह जानकारी जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने दी है.

Advertisement
6:53 AM (एक महीने पहले)

जोधपुर में प्राइवेट और सरकारी स्कूल अगले आदेश तक बंद

Posted by :- Nitin

भारत-PAK के बीच तनाव के मद्देनजर जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.

6:44 AM (एक महीने पहले)

बॉर्डर पर सभी एयर डिफेंस यूनिट को किया एक्टिव

Posted by :- Nitin

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. इसी बीच रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बॉर्डर पर सभी एयर डिफेंस यूनिट को सक्रिय कर दिया गया है. 
 

6:20 AM (एक महीने पहले)

आतंकवाद के खिलाफ ब्रिटेन को भारत के साथ मिलकर काम करना चाहिए- प्रीति पटेल

Posted by :- Nuruddin

भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "आज हाउस ऑफ कॉमन्स में मैंने पहलगाम में हुई क्रूरता से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना दोहराई. हमें आतंकवाद से प्रभावित लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए. ब्रिटेन को आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए भारत में अपने मित्रों के साथ मिलकर काम करना चाहिए और तनाव कम करने और शांति, सुरक्षा और स्थिरता का समर्थन करने के लिए भारत, पाकिस्तान और क्षेत्र के प्रमुख भागीदारों के साथ जुड़ना चाहिए."

 

5:36 AM (एक महीने पहले)

सुरक्षाकर्मियों के लिए एयर इंडिया का बड़ा ऐलान

Posted by :- Nuruddin

देश के सैन्य और रक्षा कर्मियों के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है. इस पहल के तहत, जिन कर्मियों ने 31 मई 2025 तक एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों के लिए टिकट बुक कर रखी है, उन्हें खास लाभ मिलेगा. 

इन कर्मियों को टिकट रद्द करने पर पूरी धनवापसी मिलेगी. यह उनके काम के दायित्वों को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि वे बिना किसी वित्तीय चिंता के अपने देश की सेवा कर सकें.

एयर इंडिया ने कहा है कि अगर किसी कारण से कर्मियों को अपनी उड़ान की तारीखें बदलनी पड़ती हैं तो वे 30 जून 2025 तक एक बार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी बुकिंग दोबारा कर सकते हैं.

4:08 AM (एक महीने पहले)

कुपवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से फिर फायरिंग

Posted by :- Nuruddin

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने दूसरी रात भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के करनाह इलाके में सीमा पार से गोलाबारी की. आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगतार गोलीबारी की जा रही है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
3:33 AM (एक महीने पहले)

दोबारा ब्लैकआउट के बाद एयरपोर्ट इलाके में लाइट्स बहाल की गई

Posted by :- Nuruddin

अमृतसर में दोबारा ब्लैकआउट किए जाने के बाद एयरपोर्ट इलाके में लाइट्स बहाल कर दी गई है. (इनपुट- असीम बस्सी)

2:43 AM (एक महीने पहले)

अमृतसर में नहीं हुआ कोई धमाका- पुलिस कमिश्नर

Posted by :- Nuruddin

पंजाब के अमृतसर में देर रात कथित धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया. हालांकि, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा, "मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी है, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला. हमने सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया है."

2:26 AM (एक महीने पहले)

भारत-पाकिस्तान से शांति की अपील, बेलारूस ने जारी किया बयान

Posted by :- Nuruddin

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बेलारूस के विदेश मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, "बेलारूस भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संबंधों पर गहरी चिंता जता रहा है, जो हमारे देश के मित्र देश हैं. बेलारूस लगातार दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और बातचीत, वार्ता और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों के माध्यम से राज्यों के बीच विवादों के निपटारे की वकालत करता है."

2:12 AM (एक महीने पहले)

अमृतसर में दोबारा किया गया ब्लैकआउट

Posted by :- Nuruddin

अमृतसर डीपीआरओ का कहना है, "अमृतसर जिला प्रशासन ने पूरी सावधानी बरतते हुए फिर से ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू की है. कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं और अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों; बाहर की लाइटें बंद रखें."

 

1:26 AM (एक महीने पहले)

सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Posted by :- Nuruddin

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने सिंगापुरी नागरिकों को जम्मू और कश्मीर, भारत और पाकिस्तान की गैर-आवश्यक यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी है. मंत्रालय ने सीमा क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की भी सलाह दी. अथॉरिटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सिंगापुर निवासी जो वर्तमान में भारत और पाकिस्तान में हैं, उन्हें अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने चाहिए.

Advertisement
1:09 AM (एक महीने पहले)

'उन्होंने जैसे को तैसा किया है...', भारत की स्ट्राइक पर बोले ट्रंप

Posted by :- Nuruddin

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है, "यह बहुत भयानक है. मैं दोनों के साथ अच्छा व्यवहार करता हूं. मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. मैं उन्हें इस पर काम करते हुए देखना चाहता हूं, मैं उन्हें इसे रोकते हुए देखना चाहता हूं. उम्मीद है कि अब वे इसे रोक सकते हैं. उन्होंने जैसे को तैसा किया है. हमारे दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं, तो मैं वहां जरूर रहूंगा."

1:06 AM (एक महीने पहले)

हवाई हमले की सावधानियां बरती जा रही

Posted by :- Nuruddin

पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमले की सावधानियां बरती जा रही है. बारामुल्ला में प्रशासन ने लोगों से अपने घरों की लाइटें बंद करने और यह सुनिश्चित करने के लिए घोषणा की है कि बाहर से कोई रोशनी दिखाई न दे.

Advertisement
Advertisement