हैदराबाद के एक शॉपिंग मॉल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. हैदराबाद के एक नामी मॉल के गेम जोन में रखी मशीन से तीन साल की मासूम बच्ची की तीन उंगलियां कुचल गईं. मॉल प्रबंधन ने अपनी गलती छिपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर दिए. ये मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीड़ित बच्ची के पिता सैयद मकसूद अली ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में पीड़िता के पिता ने कहा है कि घटना 6 मई के दिन करीब 2 बजकर 45 मिनट की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि वे अपनी पत्नी और तीन साल की बच्ची के साथ भतीजी माहिया बेगम को लेकर गेमिंग के लिए बंजारा हिल्स के रोड नंबर एक स्थित सिटी सेंटर मॉल के चौथे तल पर स्थित स्मैश जोन गए थे.
शिकायतकर्ता के मुताबिक उनकी बेटी खेल रही थी और वहीं एक मशीन चल रही थी जिसे सुरक्षा के लिहाज से कवर नहीं किया गया था. बेटी ने खेलते-खेलते उस मशीन में उंगलियां डाल दीं जिससे उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियां और बाएं हाथ की एक उंगली कुचल गई. उनकी पत्नी ने जब ये देखा तब वो दौड़कर उसके पास गई और फिर बेटी को उपचार के लिए यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया.
मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों की लापरवाही
पीड़िता के पिता की शिकायत के मुताबिक यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साफ कह दिया है कि दाहिने हाथ की तीन उंगलियां पूरी तरह से कुचल गई हैं और इन्हें जोड़ पाने में वे असमर्थ हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में इस घटना के लिए मॉल प्रबंधन और स्मैश जो के कर्मचारियों की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि हादसे के बाद कोई भी कर्मचारी उनकी मदद करने नहीं आया. स्मैश जोन में खेल रहे बच्चों की देखभाल के लिए कोई स्टाफ वहां मौजूद नहीं था.
मॉल प्रबंधन ने हटवाया सीसीटीवी कैमरा
बंजारा हिल्स थाने की पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीड़िता के पिता ने दावा किया है कि घटना के बाद मॉल प्रबंधन से उस जगह की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की. पीड़िता के पिता की शिकायत के मुताबिक जब सीसीटीवी फुटेज के लिए मॉल प्रबंधन से संपर्क किया तो घटना स्थल का सीसीटीवी कैमरा हटा दिया गया और मुझे ये जानकारी दी गई कि घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज नहीं है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर सिटी सेंटर मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बंजारा थाने की पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 338 और 201 के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.