देश के उत्तरी राज्यों में सोमवार यानी 16 अक्टूबर की रात बारिश हुई. इसके चलते तापमान में गिरावट भी आई. दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो ये सब एक साथ दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते हुआ है.
दिल्ली अगले कुछ दिन बारिश की संभवानाएं कम
IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में तेज़ पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ था. इस कारण अरब सागर से काफ़ी नमी आ रही थी, जिसके चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी और बारिश दर्ज की गई. मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 2-3 लोगों की मौत हो गई है. यह पश्चिमी विक्षोभ अब धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते पूरे उत्तर भारत आंधी-बारिश की गतिविधियां बिल्कुल कम हो जाएगी. दिल्ली में बारिश की संभावनाएं बेहद कम ही है.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 16 अक्टूबर को न्यूनतम 21 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज हुआ था. बारिश के बाद, आज यानी 17 अक्टूबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में 16 अक्टबूर के मुकाबले कुल 4 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया. बिल्कुल यही स्थिति उत्तर भारत के अन्य राज्यों की भी है. बारिश के चलते पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है.
पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत
मौसम में बदलाव के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की शुरुआत हो गई है. यमुनोत्री धाम की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. यमुनोत्री धाम में सीजन के पहले हिमपात के बाद अब ठंड से ठिठुरन बढ़ी. वहीं, जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली प्रसिद्ध मुगल रोड आज दूसरे दिन भी बंद है. जानकारी के अनुसार लगातार दूसरे दिन भी भारी बर्फबारी और बारिश जारी है.