IMD Weather Update, Snowfall in Hilly Regions: उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मौमस का मिजाज बदल गया है. मैदानी इलाकों में जहां बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर की वादियों में बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. आइए जानते हैं इन पहाड़ी राज्यों में कब तक होगी बर्फबारी.
जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में 02 और 05 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 03 और 04 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 02 फरवरी को सुदूर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 03 फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 04 फरवरी को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. 04 और 05 फरवरी को भी हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 02 और 03 फरवरी को उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में मध्यम से बारिश और बर्फबारी के गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 04 और 05 फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
शिमला में भी बुधवार रात को सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते 240 सड़के ब्लॉक हो गई हैं. गुरुवार की सुबह शिमला में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. कुफरी और फागु के बीच 5 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ नजर आया. बारिश और बर्फबारी के चलते किन्नौर और लाहौल और स्पीति में 165 सड़के ब्लॉक हो गई हैं.
वैष्णो देवी में सीजन की बर्फबारी
बीता रात वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. मंदिर परिसर में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. बर्फ और रात के अंधेरे में चमकता हुआ मंदिर बेहद शानदार लग रहा है. वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में तो पिछले हफ्ते से बर्फबारी की सिलसिला शुरू हो गया लेकिन श्रीनगर में आज सीजन में पहली बार बर्फ गिरी. श्रीनगर की सड़कों के किनारे बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है.