scorecardresearch
 

Snowfall, IMD Weather Update: बर्फ से ढके उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के पहाड़! जानें इन राज्यों में अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. आइए जानते हैं पहाड़ों पर अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
X

IMD Weather Update, Snowfall in Hilly Regions: उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मौमस का मिजाज बदल गया है. मैदानी इलाकों में जहां बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर की वादियों में बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. आइए जानते हैं इन पहाड़ी राज्यों में कब तक होगी बर्फबारी. 

जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में 02 और 05 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 03 और 04 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 02 फरवरी को सुदूर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 03 फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 04 फरवरी को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. 04 और 05 फरवरी को भी हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 

Advertisement

उत्तराखंड के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 02 और 03 फरवरी को उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में मध्यम से बारिश और बर्फबारी के गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 04 और 05 फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

शिमला में भी बुधवार रात को सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते 240 सड़के ब्लॉक हो गई हैं. गुरुवार की सुबह शिमला में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. कुफरी और फागु के बीच 5 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ नजर आया. बारिश और बर्फबारी के चलते किन्नौर और लाहौल और स्पीति में 165 सड़के ब्लॉक हो गई हैं. 

वैष्णो देवी में सीजन की बर्फबारी
बीता रात वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. मंदिर परिसर में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. बर्फ और रात के अंधेरे में चमकता हुआ मंदिर बेहद शानदार लग रहा है. वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में तो पिछले हफ्ते से बर्फबारी की सिलसिला शुरू हो गया लेकिन श्रीनगर में आज सीजन में पहली बार बर्फ गिरी. श्रीनगर की सड़कों के किनारे बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement