scorecardresearch
 

Snowfall Updats: कश्मीर-हिमाचल में ताजा बर्फबारी, मनाली से गुलमर्ग तक बर्फ से ढकी सड़कें, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में अभी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने वाला है. आइए जानते हैं आईएमडी ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
IMD Weather Update
IMD Weather Update

उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने करवट ली है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है, तो वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते कई रास्ते बंद हो गए थे. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस और रोड प्राधिकरण द्वारा रास्तों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मुगल रोड की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सड़क पर बर्फ की मोटी चादर है जिसे मशीन द्वारा हटाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी के चलते रेलवे ट्रैक भी बर्फ से ढके हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. 

जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर में आज बर्फबारी से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. श्रीनगर की बात करें तो आज यानी 21 फरवरी को न्यूनतम तापमान 0 डिग्री और अधिकतम तापमान 06 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, श्रीनगर में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 22 फरवरी को भी श्रीनगर में बारिश की गतिविधियां रहेंगी. वहीं, न्यूनतम तापामान -1.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 07 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

उत्तराखंड में ओलावृष्टि, लखनऊ-दिल्ली में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल
 

Advertisement

गुलमर्ग की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान -9.0 और अधिकतम तापमान -1.0 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आज गुलमर्ग में बादलों का डेरा रहेगा और बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, 22 फरवरी को भी गुलमर्ग में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी, लेकिन बादलों का डेरा रहेगा. तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

हिमाचल प्रदेश के मनाली की बात करें तो आज यहां बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मनाली में 23 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है.

धर्मशाली की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 05 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 22 और 23 फरवरी को भी धर्मशाला में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. स्पीती वैली में आज से 23 फरवरी तक लगातार बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement