scorecardresearch
 

Weather Forecast Warning: कहीं बारिश तो कहीं हीटवेव, Cyclone Mocha का इन राज्यों पर असर, IMD ने 4 दिन के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने देशभर के अलग-अलग राज्यों के चार दिनों के मौसम का अपडेट दिया है. IMD के इस अपडेट के मुताबिक, कुछ राज्यों में हीटवेव लोगों को परेशान करेगी तो वहीं, कुछ राज्यों में बारिश परेशानी बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी की बात भी कही है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

देशभर के राज्यों में मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मुताबिक, दक्षिण के राज्यों में हल्की से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी तो वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा. आईेमडी के मुताबिक, मौसम पर ये असर दक्षिण में मोका चक्रवात के चलते देखने को मिलेगा. 

चार दिनों के मौसम का हाल

12 मई के मौसम का हाल: मौसम विभाग की मानें तो आज अंडमान-निकोबार के कुछ इलाकों में गरज के साथ, तेज हवाएं चल सकती हैं और, भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं, केरल, ओडिशा और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी और बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रहेगी. 

13 मई के मौसम का हाल: IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान-निकोबार,नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और केरल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. अगर हीटवेव की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश में लोगों को लू झेलनी पड़ सकती है और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चल सकती है. 

Advertisement

14 मई के मौसम का हाल: नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और केरल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चल सकती है. 

15 मई के मौसम का हाल: मौसम विभाग की मानें तो नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और केरल में गरज के साथ बिजली चमकने की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश में हीटवेव की स्थिति रह सकती है.

 

Advertisement
Advertisement