scorecardresearch
 

Weather Today: बिहार-उत्तराखंड समेत इन शहरों में आज बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार), 7 अगस्त को मौसम साफ रहेगा. जबकि उत्तराखंड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Rain Alert in India (File Photo- PTI)
Rain Alert in India (File Photo- PTI)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वोत्तर में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार), 7 अगस्त को मौसम साफ रहेगा.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, गुजरात और आसपास के इलाकों पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में है, जो अमृतसर, करनाल, मेरठ, सुल्तानपुर, पटना, मालदा से होकर पूर्व की ओर पूर्वी असम की ओर गुजर रहा है. अगले 2 दिनों में इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है.

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...

दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्‍ली में बारिश की गतिविधि काफी कम रहेगी. IMD के अनुसार, 7 अगस्त को दोपहर ढलने के बाद बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली में 7 और 8 अगस्त को मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा जबकि 9 अगस्त से बारिश को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 13 अगस्त तक दिल्ली में बारिश हल्की हो सकती है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना
उत्तराखंड में 9 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. देहरादून समेत 5 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बीच संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं होने के साथ रास्ते बंद हो सकते हैं. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि रविवार को भी भारी बारिश के चलते जगह-जगह मलबा आने के चलते बद्रीनाथ हाईवे बाधित होता रहा. 

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश होगी. बंगाल और सिक्किम में 7 और 8 अगस्त को और बिहार में 8 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय कर्नाटक, केरल और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement