scorecardresearch
 

Monsoon Update: सता रही गर्मी, मॉनसून भी देर से देगा दस्तक, बारिश को लेकर जान लीजिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

IMD के मुताबिक, इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत की सामान्य की तुलना में थोड़ी देरी होने से हो सकती है. केरल में मॉनसून की शुरुआत 4 जून से हो सकती है. इसमें 4 दिन आगे या पीछे होने की संभावना बनी हुई है. आइए जानते हैं बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी.

Advertisement
X
Monsoon Update (File Photo)
Monsoon Update (File Photo)

देश के अधिकतर इलाकों में गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों मेंअधिकतम तापमान 40 सेल्सियस के पार जा चुका है. ऐसे में अब लोगों को मॉनसून का इंतजार है. मॉनसून का बारिश लोगों को राहत दिलाएगी. लेकिन इस बार मॉनसून भी देर से दस्तक देने वाला है. 

कब आएगा मॉनसून?

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मॉनसून 4 जून को केरल पहुंच सकता है. वहीं, प्राइवेट मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि 7 जून को मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत की सामान्य की तुलना में थोड़ी देरी होने से हो सकती है. केरल में मॉनसून की शुरुआत 4 जून से हो सकती है. इसमें 4 दिन आगे या पीछे होने की संभावना बनी हुई है.

स्काईमेट के मुताबिक, इस साल केरल के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत की तारीख 07 जून हो सकती है. इसमें 3 दिन आगे या पीछे होने की संभावना है. बता दें कि सामान्य मॉनसून आमतौर पर 1 जून को केरल में दस्तक देता है.

कैसा रहेगा मौसम?

स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून की शुरुआत में देरी होगी और प्रायद्वीपीय भारत में इसकी बढ़त थोड़ी सुस्त होगी. इसके साथ ही देश के मध्य और उत्तरी भागों में इस साल जून के अंत तक गर्म मौसम जारी रहेगा. बता दें कि पिछले की सालों से मॉनसून के आने में देरी दर्ज हो रही है.

Advertisement

18 सालों से सही साबित हो रही आईएमडी की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 18 सालों (2005-2022) से केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख का पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं (2015 को छोड़कर). आइये जानते हैं पिछले पांच सालों में आईएमडी की भविष्यवाणी और मॉनसून आने की तारीखों की तुलना.

साल  मॉनसून आने की तारीख मॉनसून के पूर्वानुमान की तारीख
2018 29 मई 29 मई
2019 8 जून 6 जून
2020 1 जून 5 जून
2021 3 जून 31 मई
2022 29 मई 27 मई

 

 

Advertisement
Advertisement