scorecardresearch
 

Winters Over For Delhi: क्या दिल्ली में खत्म हो गईं सर्दियां? उत्तर भारत के मौसम पर IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अब इन राज्यों में तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. 15 फरवरी से दिल्ली में सर्दियां खत्म हो जाएंगी. आइए जानते हैं आईएमडी ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
IMD Weather Update (Representational Image)
IMD Weather Update (Representational Image)

IMD Weather Update, Mausam Ka Haal: कड़ाके की सर्दी के बाद, देश की राजधानी नई दिल्ली वसंत ऋतु के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. 15 फरवरी तक देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसी के साथ, दिल्ली में सर्दियां खत्म हो जाएंगी. 

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों के दौरान रात के तापमान में भी बढ़त देखने को मिलेगी और लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल जाएगी. 08 फरवरी को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आनेवाले दिनों में ये तापमान बढ़कर 12 डिग्री तक पहुंचेगा. हालांकि, अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज़ हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान, सतही हवाएं 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. हवा की यह गति मौसम के बदलते मिजाज को बदलने में मदद करेंग. ये हवाएं सर्दियों के दिनों के खत्म होने और वसंत के आगमन का संकेत देती हैं. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

Advertisement

हिमाचल-पंजाब को मिलेगी शीतलाहर से राहत
दिल्ली के साथ ही, उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. आज यानी 08 फरवरी तक इन इलाकों में शीतलहर की स्थिति है, लेकिन अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और इन राज्यों को भी शितलहर से राहत मिलेगी. मौसम में इस बदलाव से साफ है कि दिल्ली के साथ-साथ, उत्तर भारत के बाकी राज्यों से भी ठंड खत्म होने वाली है. 

तापमान में बढ़त और हवा के पैटर्न में बदलाव इस ओर इशारा कर रहे हैं कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों से सर्दियां जाने वाली हैं. आनेवाले दिनों में लोगों को दिन के वक्त हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है. हालांकि, रात के वक्त मौसम में हल्की ठंडक रहेगी. आनेवाले दिनों में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम खुशनुमा हो जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement