scorecardresearch
 

हैदराबाद में SBI एटीएम के पास फायरिंग, 6 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश

हैदराबाद के कोटी इलाके में शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब SBI हेड ऑफिस के पास स्थित एटीएम के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाश 6 लाख रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गए. इस वारदात में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
कैश जमा करने गया था शख्स जब हो गई फायरिंग. (Photo- ITG)
कैश जमा करने गया था शख्स जब हो गई फायरिंग. (Photo- ITG)

हैदराबाद के कोटी इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. SBI हेड ऑफिस के पास स्थित एटीएम के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की और 6 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ.

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है. घायल व्यक्ति की पहचान राशीद के रूप में हुई है. वह नकद राशि जमा करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने गोली चलाई और उसके पास मौजूद 6 लाख रुपये की नकदी लूट ली.

यह भी पढ़ें: 15 लाख खर्च कर डॉगी को करवाया हैदराबाद से ऑस्ट्रेलिया का दौरा, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

फायरिंग के दौरान राशीद के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और खतरे से बाहर है.

Advertisement

घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके को घेराबंदी कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने राशीद की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी हुई थी.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में 'विकसित उत्तर प्रदेश' की गूंज, सांसद अनुराग शर्मा ने रखा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने का रोडमैप

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शुरू किया अभियान

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय इस तरह की फायरिंग से इलाके में भय का माहौल बन गया. कई दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर दीं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement