scorecardresearch
 

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 5.4 करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला यात्री गिरफ्तार

हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 5.4 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक गांजा (वीड) बरामद की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 5.4 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक गांजा (वीड) बरामद की गई है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) के अंतरराष्ट्रीय आगमन हॉल में ग्रीन चैनल से गुजर रही महिला को रोका. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके चेक-इन बैग में 5,438 ग्राम (कुल वजन) हाइड्रोपोनिक गांजा छिपा मिला. इसकी अनुमानित कीमत 5.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
महिला यात्री को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है.

गौरतलब है कि फरवरी महीने के अंत में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक महिला को कुकीज और चावल के संदिग्ध पैकेटों के साथ पकड़ लिया. जब उन पैकेट्स की जांच की गई तो अधिकारी हैरान रह गए. वो महिला यात्री उन पैकेट्स में ड्रग्स को छिपाकर लाई थी. जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई. इसके बाद उस महिला यात्री को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

20 वर्षीय महिला यात्री 21 फरवरी को बैंकॉक से भारत आई थी. जिसे शक होने पर डिटेन किया गया. सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा कि उस लड़की के पास एक काले रंग का ट्रॉली बैग था. जिसकी जांच के दौरान, आठ कुकीज और चावल के पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हरे रंग का मादक पदार्थ था, जिसके गांजा या मारिजुआना होने का शक था, उसका कुल शुद्ध वजन 11,284 ग्राम था. कस्टम अधिकारियों ने कहा कि जब्त सामग्री पर किए गए डायग्नोस्टिक टेस्टिंग से प्रथम दृष्टया पुष्टि हो गई कि यह गांजा या मारिजुआना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement