देश के कई राज्यों में भयानक बारिश से लोग बेहाल हैं. गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. तीनों राज्यों के कई शहर डूब गए हैं. महाराष्ट्र के पुणे शहर में गुरुवार को इतनी बारिश हो गई कि कई रिहायशी इलाके तक डूब गए. यही हाल एमपी और गुजरात के भी कई इलाकों में देखने को मिला. सड़कें नदियां बन गईं हैं. पुणे में बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. हालात इतने खराब हैं कि रेस्क्यू ऑपरेशन की जिम्मेदारी सेना को संभालनी पड़ रही है.
क्यों पुणे का हाल हुआ बेहाल
दरअसल, पुणे में भारी बारिश के बाद जब खडकवासला बांध में पानी ज्यादा हुआ तो वहां से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने इस बारे में पहले से अलर्ट नहीं किया और आधी रात को पानी रिहायशी इलाकों में पहुंच गया. शहर के निचले इलाकों की सोसायटी डूब गईं. गाड़ियां के तैरते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.हालात इतने बेकाबू हुए हैं कि पुणे के कई इलाकों में पानी और बिजली की सप्लाई रात से ही बंद कर दी गई हैं.प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है.
अजित पवार ने की बैठक
पुणे में बारिश के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री अजित पवार लगातार बैठकें कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.पुणे शहर ही नहीं जिले के पिंपरी-चिंचवड़, मावल और लोनावला इलाकों में भी मूसलाधार बारिश ने स्थिति को बिगाड़ दिया है.
960 साल पुराने शिव मंदिर में भरा पानी
महाराष्ट्र के अंबरनाथ स्थित 960 साल पुराने शिव मंदिर के भीतर भी बारिश का पानी भर गया है. इससे मंदिर में मौजूद मूर्ति और शिवलिंग डूब गए हैं. दरअसल, वालधुनी नदी शिव मंदिर के पास बहती है. भारी बारिश के कारण उसका जल प्रवाह भी बढ़ गया है. अंबरनाथ तालुका में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. अगर बारिश जारी रही तो शहर में बाढ़ आने की संभावना है.
पुणे में रेस्क्यू के लिए सेना तैनात
पुणे में प्रभावित लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए भारतीय सेना की कई टुकड़ियां लगाई गई हैं. अब तक लगभग 400 लोगों को निकाला जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित सिंहगढ़ रोड इलाके में सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा, राहत अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ, दमकल विभाग के साथ-साथ जिला और शहर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठों की टीमों को भी लगाया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो बारिश से प्रभावित लोगों को हवाई मार्ग से पुणे ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मुंबई-पुणे में आफत बनी बारिश... डूबी कॉलोनियां, सड़कें-ब्रिज भी जलमग्न, बचाव के लिए उतरी सेना
मुंबई में भी हालात बदतर
पुणे की तरह मुंबई में भी बारिश से सड़कें समंदर बनी हुई हैं. मुंबई में आज की रात भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बारिश की वजह से मुंबई से पुणे के बीच चरने वाले तीन एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.अंधेरी में सबसे ज्यादा 157 मिली मीटर बारिश हुई है. इसके बाद BMC ने सभी स्कूल और कॉलेजों को आज बंद कर दिया. मौसम विभाग ने पालघर, ठाणे और मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
गुजरात में दिख रहा असर
महाराष्ट्र से सटे गुजरात में भी जोरदार बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. कच्छ और सौराष्ट्र में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है. अब तक राज्य के 7 जिलों से 4 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. गुजरात में बाढ़ और बारिश से अबतक 63 लोगों की जान जा चुकी है.गुजरात के बनासकांठा में भी बारिश होने से हालात खराब हैं. मध्य प्रदेश के भी कई इलाके पानी के नीचे हैं.कटनी जिले में मूसलाधार बारिश से ढीमरखेड़ा और बहोरीबंद तहसील में बाढ़ के हालत बन गए हैं. कई गांव टापू में तब्दील हो गए है. लोग घर की छत में डेरा जमाए हुए है. एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने लगाया गया है.