scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR का सुहावना संडे, देर रात से हो रही झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में शनिवार देर रात जबरदस्त बारिश हुई है. जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 25 से 27 जून तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून आने की संभावना जताई है.

Advertisement
X
मुंबई में शनिवार को तेज बारिश हुई है. यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास बारिश का आनंद लेती एक महिला. (फोटो- पीटीआई )
मुंबई में शनिवार को तेज बारिश हुई है. यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास बारिश का आनंद लेती एक महिला. (फोटो- पीटीआई )

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है. कुछ इलाकों में बिजली भी गरजी. बारिश से सड़कें लबालब हो गईं. सफदरजंग में 47.2 मिलीमीटर और पालम में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

रविवार को मौसम सुहावना हो गया है. बारिश से उमस से भी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, मुंबई के कुछ हिस्सों में भी जबरदस्त बारिश हुई है. ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के विजुअल सामने आए हैं. यहां बारिश के बीच ट्रैफिक रेंगकर चलते देखा गया.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. दिल्ली में अगले दो दिन में मानसून सीजन की पहली बारिश होने की संभावना जताई थी. IMD ने अगले पांच दिन तक पूर्व मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया था. इस बीच, शनिवार रात दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली. बिजली भी गिरी.

'गुरुवार को भी दिल्ली में हुई थी बारिश'

आईएमडी ने दिल्ली में 25-27 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है. राजधानी के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई थी. जबकि शनिवार रात को जबरदस्त बारिश देखने को मिली.

Advertisement

'अधिकांश राज्यों को कवर कर चुका मॉनसून'

बता दें कि सुस्त शुरुआत के बाद मॉनसून तेजी से आगे बढ़ा है और महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों को कवर कर चुका है.

Weather Today: दिल्ली समेत 15 से ज्यादा राज्यों में आज बारिश के आसार, मॉनसून पर भी आया अपडेट, जानें देशभर के मौसम का हाल

'ठाणे और पालघर में भी बारिश'

शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में भी भारी बारिश हुई. वहां कई निचले इलाकों में पानी भर गया. ठाणे जिले के भिवंडी, कल्याण और बदलापुर के कई इलाके जलमग्न हो गए. लोगों को शाम को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि ठाणे शहर में कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

महाराष्ट्र

'वसई के कुछ इलाकों में आई बाढ़'

पालघर जिले के वसई शहर में रात करीब 9.45 बजे एक पुरानी दो मंजिला फैक्ट्री की इमारत की बालकनी गिर गई. कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार, वसई के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, ठाणे में पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. भारी बारिश के कारण ठाणे शहर के कासारवडावली में एक घर की छत टूट गई.

Advertisement

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में आंधी-बारिश, जानें मॉनसून पर क्या है अपडेट

जौनपुर में बिजली गिरने से एक की मौत, 12 झुलसे

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य झुलस गए हैं. घटना खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई कला गांव की है. यहां शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे इलाके में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मजदूर छिपने के लिए भागने लगे. इसी दौरान 13 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. तालाब में खुदाई कर रही दासी (60) की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

मॉनसून पर क्या है अपडेट 

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड के बाकी हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है. इसके अलावा, अगले तीन से चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में मॉनसून आगे बढ़ सकता है.

Rainfall Alert: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिन होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement